PM Modi BirthDay: महापौर ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, भाजपाइयों ने बांटे गुलगुले

प्रधानमंत्री के 70वें जन्मदिन के अवसर पर सेवा सप्ताह के तहत भाजपा उत्तर दक्षिण व नगर-ग्रामीण जिला इकाई ने कार्यक्रमों का आयोजन किया।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 17 Sep 2020 08:39 AM (IST) Updated:Thu, 17 Sep 2020 08:39 AM (IST)
PM Modi BirthDay: महापौर ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, भाजपाइयों ने बांटे गुलगुले
PM Modi BirthDay: महापौर ने झाड़ू लगाकर दिया स्वच्छता का संदेश, भाजपाइयों ने बांटे गुलगुले

कानपुर, जेएनएन। नगर की प्रथम महिला महापौर प्रमिला पांडेय ने खुद झाड़ू लगाकर जनता को स्वच्छता का संदेश दिया। भाजपा उत्तर, दक्षिण व नगर-ग्रामीण जिला इकाई ने भी स्वच्छता के कार्यक्रम आयोजित किए। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 17 सितंबर को होने वाले 70 वें जन्म दिवस के अवसर पर भाजपा सेवा सप्ताह मना रहा है।

भाजपा उत्तर जिला के पदाधिकारियों ने पीएम के जन्मदिवस के उपलक्ष में 70 स्थानों पर स्वच्छता कार्यक्रम किए। महापौर प्रमिला पांडेय व उत्तर जिलाध्यक्ष सुनील बजाज की अगुवाई में घंटाघर चौराहे से अभियान शुरू हुआ। कार्यक्रम प्रभारी अनुपम मिश्रा, विधायक सुरेंद्र मैथानी, संतोष शुक्ला, वीरेश त्रिपाठी, रिचा सक्सेना, रमाशंकर अग्रहरी, सुरेश अवस्थी, धीरज बाल्मीकि, संध्या मिश्रा, शुभम दीक्षित रहे। मीडिया प्रभारी अनूप अवस्थी ने बताया कि शिक्षक पार्क में दिव्यांगों को कृत्रिम अंग वितरित करने की तैयारी पूरी हो गई है।

दक्षिण जिला में जिलाध्यक्ष डॉ. वीना आर्या ने किदवई नगर स्थित कार्यालय से बाकरगंज चौराहा, चार रोड चौराहा, लाल कॉलोनी चौराहा, चावला मार्केट चौराहा, आदि 70 सार्वजनिक जगहों पर स्वच्छता अभियान चलाया। इस दौरान उनके साथ प्रदेश उपाध्यक्ष प्रकाश पाल, विधायक महेश त्रिवेदी, गणेश शुक्ला, अर्जुन बेरिया, ज्ञानू मिश्रा, वंदना गुप्ता,अभिनव शुक्ला, रहे।

भाजपाइयों ने गुलगुले बांटे

प्रधानमंत्री के जन्मदिवस की पूर्व संध्या पर बजरंग चौराहा यशोदा नगर में महिलाओं ने गुलगुले बनाकर बांटे। इस मौके पर पार्षद शकुंतला जायसवाल, लक्ष्मी गुप्ता, दीपाली शुक्ला, बेबी मिश्रा, ज्योति जायसवाल, बीडी राय, अतुल शुक्ला रहे।

chat bot
आपका साथी