दो बच्चाें की मां से युवक को हुआ प्रेम, परिवार ने डांटा तो खुद को मार ली गोली, हालत गंभीर

एक युवक को दो बच्चों की मां से प्रेम हो गयाद्ध बात आगे बढ़ी तो दोनों शहर छोड़कर विदिशा भाग गए।इधर शिक्षिका के परिवार को पता चला तो थाने में शिकायत कर दी।दोनों लौटे तो युवक के परिवार ने भी डांटा इससे परेशान युवक ने खुद को गोली मार ली।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Mon, 17 Jan 2022 06:36 PM (IST) Updated:Mon, 17 Jan 2022 06:36 PM (IST)
दो बच्चाें की मां से युवक को हुआ प्रेम, परिवार ने डांटा तो खुद को मार ली गोली, हालत गंभीर
स्वजन के डांटने व प्रेमिका से दूर होने के अवसाद में की खुदकुशी की कोशिश।

बांदा, जागरण संवाददाता। भाजपा नेत्री के भाई ने प्रेमिका से दूर होने के अवसाद व स्वजन की डांट को लेकर बहनाेई की लाईसेंसी रिवाल्वर से खुद को गोली मार ली। गोली पेट में फंसी होने से चिकित्सकों ने उसे मेडिकल कालेज भिजवाया है। पुलिस ने रिवाल्वर कब्जे में लिया है और ममाले की जांच कर रही है।

चित्रकूट जनपद के कर्वी निवासी धर्मवीर का 24 वर्षीय पुत्र शुभम सिंह यहां के इंद्रानगर मोहल्ला बांदा में अपनी भाजपा नेत्री व जिला पंचायत सदस्य बहन के घर अक्सर आता जाता है। कुछ दिनों पहले उसकी शहर की एक दो बच्चों की मां शिक्षिका से इंस्टाग्राम में दोस्ती हो गई थी। प्रेम प्रसंग को लेकर पांच दिन पहले दोनों  विदिशा चले गए थे। जिसमें शिक्षिका के स्वजन की ओर से युवक के विरुद्ध कोतवाली में मुकदमा दर्ज कराया गया था। बाद में  स्वजन के दबाव डालने पर दोनों रविवार को वापस बांदा लौट आए। कोतवाली में दोनों पक्षों के बीच देररात तक सुलह समझौते की बात चलती रही। इसके बाद युवक अपनी भाजपा नेत्री बहन के घर व शिक्षिका अपनी ससुराल चली गई थी।

इस बात को लेकर उसके वापस लौटने पर युवक को उसके स्वजन ने समझाने के लिए डांटा था। जिसमें रविवार सुबह करीब दस बजे उसने अपने बहनोई के घर में उन्हीं के लाईसेंसी रिवाल्वर से अपने पेट में दाहिनी ओर गोली मार ली। गोली की आवाज सुनकर घर के लोग मौके पर पहुंचे तो वह लहूलुहान मिला। आनन-फानन उसे जिला अस्पताल ले जाया गया। जहां चिकित्सक विनीत सचान ने एक्सरा कराया। चिकित्सक ने बताया कि गोली पेट से लगने के बाद नीचे की ओर फंस गई। हालत गंभीर होने पर उसे मेडिकल कालेज भेजा गया है। एएसपी लक्ष्मी निवास मिश्र ने बताया कि लाईसेंसी रिवाल्वर पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। मामले की जांच की जा रही है।

chat bot
आपका साथी