कर्नलगंज के दारोगा ने छोड़ दिया दाऊद का गुर्गा, संदिग्ध पासपोर्ट मिलने से गहराया शक Kanpur News

एसएसआइ ने अधिकारियों को बताए बिना छोड़ाए एसपी ने मामले की जांच शुरू कराई है।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 14 Dec 2019 09:58 AM (IST) Updated:Sat, 14 Dec 2019 02:04 PM (IST)
कर्नलगंज के दारोगा ने छोड़ दिया दाऊद का गुर्गा, संदिग्ध पासपोर्ट मिलने से गहराया शक Kanpur News
कर्नलगंज के दारोगा ने छोड़ दिया दाऊद का गुर्गा, संदिग्ध पासपोर्ट मिलने से गहराया शक Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। अधिकारी प्रधानमंत्री कार्यक्रम की तैयारियों में जुटे रहे और कर्नलगंज थाने के दारोगा ने चेकिंग के दौरान पकड़े गए बेकनगंज के संदिग्ध को बिना अधिकारियों को बताए थाने से छोड़ दिया। उसके पास दो संदिग्ध पासपोर्ट मिले थे। उसका कनेक्शन अंडरवल्र्ड डॉन दाऊद इब्राहिम से बताया जा रहा है। शुक्रवार को शिकायत पर एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने जांच बैठा दी। अब पुलिस उसे दोबारा पकडऩे का प्रयास कर रही है।

गुरुवार रात चुन्नीगंज के पास चेकिंग के दौरान पुलिस ने एक संदिग्ध को पकड़ा। तलाशी ली तो उसके पास दो पासपोर्ट बरामद हुए। एक पासपोर्ट में मुहर, तारीख आदि फर्जी प्रतीत हुई, तब पुलिस आरोपित को लेकर थाने पहुंची। कुछ ही देर में उस व्यक्ति की ओर से तमाम लोग थाने पहुंच गए। थाने में मौजूद दारोगा ने पहले तो पासपोर्ट की जांच कराने की बात कही, बाद में उसे छोड़ दिया। यही नहीं आरोपित के थाने आने का ब्योरा भी जीडी में अंकित नहीं कराया।

यह कहकर गुमराह कर दिया गया कि एलआइयू से पासपोर्ट की जांच करा ली थी, जबकि एलआइयू ने कोई जांच नहीं की। एसपी पश्चिम अनिल कुमार ने बताया कि पकड़े गए व्यक्ति को बिना अनुमति छोडऩे की जानकारी मिली है। उसका दाऊद से संबंध है या नहीं, इसकी जांच उसके दोबारा पकड़े जाने पर हो सकेगी। थाना प्रभारी से जांच कराई जा रही है।

chat bot
आपका साथी