कश्मीर में क्रैश हुए चापर में शहीद हो गया कानपुर का लाल

बडग़ाम में हुआ हादसा एमआइ-17 में सवार थे मंगला विहार निवासी दीपक पांडेय घर के थे इकलौते चिराग।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 27 Feb 2019 05:19 PM (IST) Updated:Thu, 28 Feb 2019 10:52 AM (IST)
कश्मीर में क्रैश हुए चापर में शहीद हो गया कानपुर का लाल
कश्मीर में क्रैश हुए चापर में शहीद हो गया कानपुर का लाल

कानपुर, जागरण संवाददाता। देश की सीमाओं की रक्षा करते हुए कानपुर का एक और लाल शहीद हो गया। कश्मीर के बडग़ाम क्षेत्र में क्रैश हुए एमआइ-17 में शहीद हुए कारपोरल दीपक पांडेय कानपुर के रहने वाले थे। परिवार के इस इकलौते चिराग की शहादत की खबर जैसे ही कानपुर पहुंची, घर में कोहराम मच गया। दीपक पांडेय चकेरी क्षेत्र के मंगला विहार निवासी थे। उनके पिता राम प्रकाश पांडेय निजी नौकरी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

बुधवार दोपहर करीब एक बजे रामप्रकाश पांडेय के पास श्रीनगर एयरबेस से एक फोन आया, जिसमें उन्हें बताया गया कि एमआइ-17 चॉपर क्रैश हो गया है, जिसमें उनके बेटे दीपक भी सवार थे। इस हादसे में उनकी मौत हो गई है। इकलौते बेटे के निधन की खबर सुनकर घर में कोहराम मच गया। परिजनों ने बताया कि दीपक पांच साल पहले ही भारतीय वायु सेना का हिस्सा बने थे। इस समय उनकी तैनाती श्रीनगर एयरबेस में थी। शहादत की खबर मिलते ही शहीद दीपक पांडेय के घर लोगों की भीड़ जमा होनी शुरू हो गई। खबर मिलते ही प्रदेश के औद्योगिक विकास मंत्री सतीश महाना शहीद दीपक के घर पहुंचे और परिजनों को ढांढस बंधाया।  

chat bot
आपका साथी