कानपुर पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में कसें पेंच, बोले- विधानसभा चुनाव तैयारियों में गलती नहीं होगी बर्दाश्त

कानपुर के नए पुलिस कमिश्नर विजय सिंह मीना ने मंगलवार को पहली क्राइम मीटिंग अधिकारियों के साथ की । इस दौरान पुलिस अधिकारियों और थानेदारों से केवल चुनावी चर्चा ही की और तैयारियों को लेकर दिशा-निर्देश दिए ।

By Abhishek VermaEdited By: Publish:Tue, 18 Jan 2022 10:24 PM (IST) Updated:Tue, 18 Jan 2022 10:24 PM (IST)
कानपुर पुलिस कमिश्नर ने क्राइम मीटिंग में कसें पेंच, बोले- विधानसभा चुनाव तैयारियों में गलती नहीं होगी बर्दाश्त
पुलिस लाइन में विधानसभा चुनाव को लेकर अधिकारियों के साथ बैठक करते पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीणा (मध्य में)।

कानपुर, जागरण संवाददाता। विधानसभा चुनाव को बहुत ही कम दिन बचे हैं। ऐसे में पुलिस अधिकारी व थाना प्रभारी अब पूरी तरह से चुनावी मोड में आ जाएं। किसी भी स्तर पर कोई भी गलती नहीं होनी चाहिए। 

यह निर्देश मंगलवार को पुलिस आयुक्त विजय सिंह मीना ने पुलिस लाइन में आयोजित आगामी विधानसभा चुनाव की तैयारियों की समीक्षा बैठक में दिये। वह पहली बार पुलिस अधिकारियों से सीधे मुखातिब थे। उन्होंने कहा कि किसी भी घटना को छोटी न समझें और सूचना अपने स्तर तक न रखें। हर जानकारी से आलाधिकारियों को अवगत कराएं, ताकि उसपर तुरंत एक्शन लिया जा सके। उन्होंने कहा कि जो भी डाक्यूमेंटेसन का काम अभी शेष है उसे अति शीघ्र ही पूरा कर लें। इसके अलावा निरोधात्मक कार्रवाई में और तेजी लाने के निर्देश भी पुलिस आयुक्त ने दिए। 

आज की कार्रवाई 

पश्चिम जोन 

- थाना काकादेव  व कर्नलगंज में देशी तमंचा व कारतूस के साथ एक-एक आरोपित गिरफ्तार। 

- धारा-107/116 में 398 व्यक्तियों के विरूद्व निरोधात्मक कार्यवाही। गैर जमानतीय वारंट में तीन गिरफ्तार 

पूर्वी जोन 

-शांतिभंग की आशंका में धारा 151 सीआरपीसी के अन्तर्गत पांच चाालान। छह लीटर शराब बरामद

- गुंडा एक्ट के तहत 22 पर कार्रवाई 

- धारा 107/116 में 618 को निरुद्ध किया। 

दक्षिण जोन 

- 12 लीटर शराब के साथ तीन पकड़े। 

- धारा 107/116 में 532 निरुद्ध 

chat bot
आपका साथी