Kanpur News: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में पकड़ा गया बिहार का साल्वर, फिरोजाबाद के अभ्यर्थी की जगह हुआ शामिल

कानपुर के रावतपुर में अन्जिप टेक्नालाजी सेंटर में बने परीक्षा केंद्र पर व्यवस्थापक ने फिरोजाबाद की जगह पर रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देते बिहार के सॉल्वर को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने तहरीर के आधार पर उसके खिलाफ कार्रवाई की है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Wed, 21 Sep 2022 10:41 PM (IST) Updated:Wed, 21 Sep 2022 10:41 PM (IST)
Kanpur News: रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा में पकड़ा गया बिहार का साल्वर, फिरोजाबाद के अभ्यर्थी की जगह हुआ शामिल
कानपुर में अन्जिप टेक्नालाजी सेंटर से सॉल्वर पकड़ा गया है।

कानपुर, जागरण संवाददाता। रावतपुर के आनलाइन परीक्षा केंद्र पर रेलवे ग्रुप डी की परीक्षा देने पहुंचे साल्वर को केंद्र व्यवस्थापक ने पकड़कर पुलिस को सौंप दिया। पुलिस ने आरोपित को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया है। केंद्र व्यवस्थापक की तहरीर के आधार पर कार्रवाई की है।

रावतपुर थानाक्षेत्र के केशवपुरम स्थित अन्जिप टेक्नोलाजी सेंटर में सोमवार को रेलवे ग्रुप डी की दूसरी पाली की परीक्षा चल रही थी। इस दौरान केंद्र संस्थापक राजीव मिश्र ने परीक्षा दे रहे एक संदिग्ध युवक से पूछताछ की। दस्तावेजों के मिलान करने करने पर पता चला कि संजय कुमार फर्जी प्रपत्रों के जरिए फिरोजाबाद के लवकुश यादव के स्थान पर परीक्षा दे रहा था। उन्होंने सॉल्वर पकड़ने की जानकारी पुलिस को दी।

परीक्षा केंद्र पर पहुंची पुलिस की पूछताछ में उसने अपना नाम बिहार के समस्तीपुर सराय रंजन ग्राम अहमदपुर निवासी संजय कुमार बताया। रावतपुर पुलिस आरोपित संजय को गिरफ्तार करके थाने ले आई और उसे जेल भेज दिया। रावतपुर थाना प्रभारी संजय शुक्ला ने बताया कि घटना के संबंध में से पूछताछ कर तहरीर के आधार पर आरोपित संजय के खिलाफ रिपोर्ट दर्जकर कार्रवाई की जा रही है।

chat bot
आपका साथी