कंपनी दीक्षांत श्याम नगर व यशोदा नगर में उठाएगी कूड़ा

जागरण संवाददाता कानपुर शहर को गंदगी मुक्त करने व जनता को जागरूक करने के लिए नगर नि

By JagranEdited By: Publish:Mon, 19 Oct 2020 07:41 AM (IST) Updated:Mon, 19 Oct 2020 07:41 AM (IST)
कंपनी दीक्षांत श्याम नगर व यशोदा नगर में उठाएगी कूड़ा
कंपनी दीक्षांत श्याम नगर व यशोदा नगर में उठाएगी कूड़ा

जागरण संवाददाता, कानपुर : शहर को गंदगी मुक्त करने व जनता को जागरूक करने के लिए नगर निगम ने दो कंपनियां लगाईं हैं। पहले चरण में कंपनी को 15 वार्डों की जिम्मेदारी दी गई है। स्वच्छता सर्वेक्षण में हर बार डोर टू डोर कूड़ा कलेक्शन में नगर निगम फिसड्डी रह जाता है। इस बार स्वच्छता सर्वेक्षण 2020 में देश में सफाई में 25 वां नंबर आया है। टॉप में लाने की तैयारी चल रही है।

स्वच्छ भारत अभियान के प्रभारी और अधिशासी अभियंता आरके सिंह ने बताया कि इंदौर की बेसिक कंपनी को जोन छह के शास्त्रीनगर, विजय नगर, सर्वोदय नगर, आवास विकास लाजपत नगर, शारदानगर, कल्याणपुर समेत दस वार्ड दिए हैं। इसके अलावा कानपुर की कंपनी दीक्षांत को जोन दो के श्यामनगर, देहली सुजानपुर, यशोदानगर पूर्वी, कृष्णानगर और यशोदानगर पश्चिम में डोर टू डोर कलेक्शन करने और गीला व सूखा कूड़ा उठाने के लिए जानता को जागरूक करने की जिम्मेदारी दी गई है। अधिशासी अभियता ने बताया कि 70 फीसद लोग गीला व सूखा कूड़ा लोग देने लगे है। यह प्रक्रिया पूरे शहर के वार्डों में शुरू की जानी है। इसके बाद कूड़ा सड़क पर न आकर सीधे घरों से भाऊ सिंह पनकी स्थित कूड़ा प्लांट में जाएगा। इससे प्लांट में कूड़ा अलग करने का समय बचेगा और शहर में भी सड़क पर गंदगी नहीं होगी।

chat bot
आपका साथी