एलएलआर अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बना रहा था डिस्चार्ज, जेआर को चकमा देकर हुआ फरार Kanpur News

10 अक्टूबर को अस्पताल से अचानक गायब हुए मरीज का डिस्चार्ज बनाते समय पकड़ा गया था।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 17 Nov 2019 09:58 AM (IST) Updated:Sun, 17 Nov 2019 09:58 AM (IST)
एलएलआर अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बना रहा था डिस्चार्ज, जेआर को चकमा देकर हुआ फरार Kanpur News
एलएलआर अस्पताल में फर्जी डॉक्टर बना रहा था डिस्चार्ज, जेआर को चकमा देकर हुआ फरार Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। एलएलआर अस्पताल (हैलट) के मेडिसिन वार्ड-12 से छह दिन पहले गायब मरीज का डिस्चार्ज बनाते फर्जी डॉक्टर को जूनियर रेजीडेंट (जेआर) ने दबोच लिया। इसकी सूचना मेडिसिन विभागाध्यक्ष को दी। इस बीच फर्जी डॉक्टर चकमा देकर फरार हो गया, जिसकी जानकारी पर विभागाध्यक्ष ने सिस्टर इंचार्ज एवं नर्सेज को जमकर फटकार लगाई। लापरवाही पर सख्त कार्रवाई की चेतावनी भी दी।

काकादेव निवासी काजल मिश्रा मेडिसिन विभाग में भर्ती हुई थी, वार्ड 12 में उसका इलाज चल रहा था। वह बिना किसी को कुछ बताए ही 10 अक्टूबर को वार्ड से चली गई। इस पर जेआर ने पुलिस को सूचित कर दिया। कागज का बेड हेड टिकट (बीएचटी) वार्ड में ही था। इस पर शनिवार दोपहर एप्रन पहने युवक आया। नर्सिंग स्टॉफ से काजल की बीएचटी लेकर डिस्चार्ज बनाने लगा।

इस बीच शक होने पर जेआर ने टोका तो नर्सिंग स्टॉफ बीच-बचाव करने लगी। इस पर जेआर ने अपने साथियों को बुला लिया। सभी जेआर वहां पहुंच गए और पूछताछ करने लगे। इस बीच किसी जेआर ने मेडिसिन विभागाध्यक्ष को सूचना दे दी। जब तक वह वहां पहुंची, फर्जी डॉक्टर चकमा देकर फरार हो गया। मेडिसिन विभागाध्यक्ष डॉ. रिचा गिरी का कहना है कि जेआर की सजगता से गड़बड़ी होने से बच गई। नर्सिंग स्टॉफ ने सरकारी दस्तावेज के रखरखाव में लापरवाही बरती है। इसके लिए उन्हें चेतावनी दी है।

chat bot
आपका साथी