जांच रिपोर्ट पूरी होने में 11 लोगों के बयान का इंतजार

-छेड़खानी के मामले में दारोगा ने दर्ज किए थे मृत महिला के बयान - विवेचक और वादी पक्ष समेत

By JagranEdited By: Publish:Tue, 20 Oct 2020 07:41 AM (IST) Updated:Tue, 20 Oct 2020 07:41 AM (IST)
जांच रिपोर्ट पूरी होने में 11  लोगों के बयान का इंतजार
जांच रिपोर्ट पूरी होने में 11 लोगों के बयान का इंतजार

-छेड़खानी के मामले में दारोगा ने दर्ज किए थे मृत महिला के बयान

- विवेचक और वादी पक्ष समेत दस लोगों के दर्ज हो चुके बयान

जागरण संवाददाता, कानपुर : नौबस्ता में छेड़खानी के मामले में मृत महिला के बयान लगाकर चार्जशीट न्यायालय में दाखिल करने के मामले में जांच रिपोर्ट अभी पूरी नहीं हो सकी है। मामले में अभी 11 लोगों के बयान होने बाकी हैं, जबकि विवेचना कर रहे दारोगा और वादी पक्ष को मिलाकर दस लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं।

नौबस्ता में छेड़खानी के मामले की जांच कर रहे दारोगा सुभाष कुमार ने आरोपितों के पक्ष में कई महिलाओं को गवाह बनाया था। उन्होंने गवाहों में एक मृत महिला के बयान दर्ज करके मुकदमे से छेड़खानी की धारा हटाकर सिर्फ मारपीट की धाराओं में चार्जशीट कोर्ट में दाखिल की थी। पीड़िता ने न्यायालय से चार्जशीट की कॉपी निकलवाई तो उसमें दर्ज मृत महिला के बयान देखकर इस खेल का पता चला। इसके बाद पीड़िता ने एसपी साउथ से न्याय की गुहार लगाई थी। एसपी साउथ ने जांच शुरू की, जिसमें जांचकर्ता दारोगा सुभाष समेत 21 लोगों को बयान दर्ज कराने के लिए नोटिस भेजा गया था। एक सप्ताह से अधिक समय बीतने के बाद भी अब तक जांच पूरी नहीं हो सकी है। एसपी साउथ दीपक भूकर ने बताया कि मामले में दारोगा समेत 21 लोगों को नोटिस भेजा गया था, जिसमें विवेचक, वादी पक्ष मिलाकर दस लोगों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। अभी 11 लोगों के बयान होने शेष हैं। सभी के बयान दर्ज होने के बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी