अब से कुछ देर बाद होगा विश्व कप का महामुकाबला, कनपुरियों में दिखेगा सुपर संडे जुनून Kanpur News

विश्व का क्रिकेट में होगा भारत व पाकिस्तान का मैच कानपुर के कुलदीप यादव के खेलने से दिख रहा अधिक उत्साह।

By AbhishekEdited By: Publish:Sun, 16 Jun 2019 11:58 AM (IST) Updated:Sun, 16 Jun 2019 02:36 PM (IST)
अब से कुछ देर बाद होगा विश्व कप का महामुकाबला, कनपुरियों में दिखेगा सुपर संडे जुनून Kanpur News
अब से कुछ देर बाद होगा विश्व कप का महामुकाबला, कनपुरियों में दिखेगा सुपर संडे जुनून Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। शहर के हर क्रिकेट प्रेमी को विश्व कप में भारत पाकिस्तान के होने वाले महामुकाबले का इंतजार रहता है। इस बार विश्व कप में अपनी छाप छोडऩे के लिए शहर के लाल कुलदीप यादव टीम का हिस्सा रहेंगे। रविवार को शहरवासियों में इस सुपर संडे का जुनून रहेगा।

यूपीसीए ने भुवनेश्वर व कुलदीप को दीं शुभकामनाएं

विश्व कप जैसे मंच पर पाकिस्तान से होने वाले मुकाबले से पहले उत्तर प्रदेश क्रिकेट एसोसिएशन के शीर्ष पदाधिकारियों ने यूपी के भुवनेश्वर कुमार व कुलदीप यादव के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई। यूपीसीए के निदेशक प्रेम मनोहर गुप्ता, एसके अग्रवाल, आशू मेहरोत्रा, बीसीसीआइ के कसल्टेंट क्यूरेटर शिव कुमार आदि ने भुवनेश्वर व कुलदीप शुभकामनाएं दीं।

शहर में चारों ओर होंगी जीत की दुआएं

इस महामुकाबले से पहले शहर में चारों ओर भारत की जीत के लिए दुआओं का दौर जारी रहेगा। शहर के विभिन्न धार्मिक स्थलों में हवन-पूजन का चलेगा। कई क्रिकेट प्रेमी शहर के प्रमुख मंदिरों में हवन व पूजा कर भारतीय टीम की जीत के लिए दुआ करेंगे।

चाइनामैन के पिता उज्जैन में करेंगे जीत की प्रार्थना

जाजमऊ स्थित केडीए कॉलोनी में कुलदीप की मां ऊषा यादव परिवार के अन्य सदस्यों के साथ मैच देखेंगी। वहीं पिता राम सिंह उज्जैन स्थित महाकाल बाबा के दर्शन कर भारतीय टीम व बेटे कुलदीप के बेहतर प्रदर्शन की प्रार्थना करेंगे।

खुलकर करेंगे गेंदबाजी, जीत में दूंगा अहम योगदान

कोच कपिल पांडेय ने बताया कि रात को कुलदीप को फोन करने पर उसने खुलकर गेंदबाजी कर भारतीय टीम को महामुकाबले में बड़ी जीत में अपना योगदान देने की बात कही।

मुस्लिम क्षेत्रों में रहेगा चाइनामैन का क्रेज

शहर के मुस्लिम क्षेत्र बेकनगंज, यतीमखाना, चमनगंज, सकेरा इस्टेट, सुजातगंज, परेड आदि प्रमुख मुस्लिम क्षेत्रों में क्रिकेट प्रेमियों में चाइनामैन का क्रेज देखने को मिलेगा। हर क्रिकेट प्रेमी भारतीय टीम की जीत में कुलदीप के बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रखेगा।

क्लबों व रेस्टोरेंट में होगा प्रसारण

शहर के प्रमुख क्लब व रेस्टोरेंट में भारत-पाक महामुकाबले का प्रसारण होगा। शाम के समय शहर की प्रमुख क्रिकेट एकेडमी व जाजमऊ स्थित कुलदीप के घर के पास बड़ी स्क्रीन पर महामुकाबले का प्रसारण होगा।  

लोकसभा चुनाव और क्रिकेट से संबंधित अपडेट पाने के लिए डाउनलोड करें जागरण एप

chat bot
आपका साथी