HBTU के शताब्दी वर्ष समारोह में जारी होगा सौ रुपये का सिक्का, कुलपति ने राष्ट्रपति को दिया आमंत्रण

हरकोर्ट बटलर टेक्नीकल यूनिवर्सिटी के सौ रुपये के सिक्के के प्रारूप को मुद्रा निर्माण निगम से मंजूरी मिल गई है। 25 नवंबर से विश्वविद्यालय में शताब्दी वर्ष समारोह शुरुआत हो रही है और सात दिनों तक कार्यक्रमों का आयोजन होगा।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sat, 07 Aug 2021 07:51 AM (IST) Updated:Sat, 07 Aug 2021 07:51 AM (IST)
HBTU के शताब्दी वर्ष समारोह में जारी होगा सौ रुपये का सिक्का, कुलपति ने राष्ट्रपति को दिया आमंत्रण
एचबीटीयू के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने की तैयारी।

कानपुर, [शशांक शेखर भारद्वाज]। हरकोर्ट बटलर टेक्निकल यूनिवर्सिटी (एचबीटीयू) के शताब्दी वर्ष को यादगार बनाने की तैयारी है। विश्वविद्यालय के सौ साल पूरे होने के उपलक्ष्य में 100 रुपये का सिक्का जारी किया जाएगा। एचबीटीयू प्रशासन ने सिक्के का प्रारूप भारतीय प्रतिभूति मुद्रण तथा मुद्रा निर्माण निगम लिमिटेड को भेजा था, जिसे मंजूरी मिल गई है। इसके साथ ही विवि के चित्र वाला पांच रुपये मूल्य का डाक टिकट भी जारी होगा। समारोह में राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द के हाथों यह सिक्का और डाक टिकट जारी किए जाने की उम्मीद है। कुलपति ने उन्हें निमंत्रण दिया है।

शताब्दी वर्ष समारोह का आयोजन 25 नवंबर से किया जाएगा, जो सात दिन तक चलेगा। पहले दिन राष्ट्रपति राम नाथ कोविन्द, राज्यपाल आनंदी बेन पटेल और मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ शामिल हो सकते हैं। उस दिन विश्वविद्यालय के नए छात्रावास, प्रवेश द्वार, म्यूजियम, विभाग, आडिटोरियम समेत 16 प्रोजेक्ट का शुभारंभ किया जाएगा। उसके बाद कवि सम्मेलन, सांस्कृतिक कार्यक्रम, प्रदर्शनी, कांफ्रेंस, सम्मान समारोह आदि आयोजित होंगे।

इसमें एल्युमिनाई एसोसिएशन सहयोग कर रहा है। देश और विदेश में रहने वाले पुरातन छात्रों को आमंत्रित किया जाएगा। एचबीटीयू से पढ़कर सफल हुए कई प्रशासनिक अफसरों को समारोह में बुलाने की तैयारी है। डाक टिकट में विश्वविद्यालय का इतिहास नजर आएगा। इसकी डिजाइन तैयार की जा रही है। कुलपति प्रो. शमशेर ने चीफ पोस्ट मास्टर जनरल को पत्र भेज कर डाक टिकट जारी करने का अनुरोध किया था, जिसे मंजूर कर लिया गया है।

एक तरफ भवन, दूसरी ओर 100 रुपये लिखा होगा : सिक्के के एक तरफ विश्वविद्यालय की मुख्य बिल्डिंग, शताब्दी वर्ष समारोह 1921-2021 लिखा होगा, जबकि दूसरी ओर 100 रुपये लिखा नजर आएगा। कानपुर में इससे पहले अभी किसी विश्वविद्यालय का सिक्का जारी नहीं किया गया है।

किताब का होगा विमोचन : एचबीटीयू के सौ साल की यात्रा के वृतांत का गवाह एक किताब को बनाया जा रहा है, जिसका विमोचन समारोह के दिन किया जाएगा।

एल्युमिनाई के सहयोग से जुटा रहे जानकारी : समारोह से पहले विश्वविद्यालय के अधिकारी सौ साल की डिटेल खंगाल रहे हैं। उपलब्धि और महत्वपूर्ण जानकारियां जुटाई जा रही हैं। इसके लिए एल्युमिनाई से मदद ली जा रही है।

-एचबीटीयू के शताब्दी समारोह को भव्य बनाने की तैयारियां चल रही हैं। सौ रुपये का सिक्का और डाट टिकट जारी किया जाएगा। -प्रो. शमशेर, कुलपति एचबीटीयू

chat bot
आपका साथी