गंगा की बाढ़ में घिरे कई गांव, पलायन कर रहे परिवार

कानपुर नगर, बिल्हौर, चौबेपुर के तटवर्ती गांवों में घरों के अंदर घुसा पानी। सड़क किनारे तंबू में डेरा डाले हैं ग्रामीण।

By JagranEdited By: Publish:Mon, 03 Sep 2018 04:32 PM (IST) Updated:Mon, 03 Sep 2018 04:32 PM (IST)
गंगा की बाढ़ में घिरे कई गांव, पलायन कर रहे परिवार
गंगा की बाढ़ में घिरे कई गांव, पलायन कर रहे परिवार

जेएनएन, कानपुर : गंगा का जलस्तर बढ़ने से बिल्हौर, चौबेपुर, बिठूर, शुक्लागंज समेत उन्नाव जनपद के तटवर्ती गांव बाढ़ की चपेट में आ गए हैं। गंगा किनारे गांवों में कटान शुरू होने से ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया है। गंगा नदी में हर घंटे पानी बढ़ रहा है। बनियापुर गांव पूरी तरह डूब गया है। लोगों को नाव के सहारे सुरक्षित बाहर निकाला जा रहा है। बाढ़ पीड़ित गांव के लोगों को सांसद देवेंद्र सिंह भोले ने राहत सामग्री बांटी। वहीं लोग गांव से निकलकर सड़क किनारे तंबू में डेरा डाले हैं।

हालत यह है कि तटवर्ती गांवों में पानी भरने से गृहस्थी का सामान बर्बाद हो गया। ग्रामीणों ने पलायन शुरू कर दिया है। बनियापुर गांव में पानी भरने से लोग पलायन कर गए हैं। कई मार्ग पूरी तरह डूब चुके हैं। भगवानदीनपुरवा, बाकरगंज, ¨हगूपुर, प्रतापपुर हरी, मक्कापुरवा, शंकरपुर सराय, कटरी ज्योरा, कटरी लुधवाखेड़ा, ईश्वरीगंज, हृदयपुर, चिरान, तिश्जा, पपरिया, दल्लापुरवा, भारतपुरवा, शिवदीनपुरवा, दुर्गा पुरवा, गंगारामपुर, देवनीपुरवा, घारमखेड़ा आदि गांवों में बाढ़ का खतरा बना है। बिल्हौर और चौबेपुर में गंगा किनारे के गांवों में लोगों ने गृहस्थी का सामान समेटकर पलायन शुरू कर दिया है। बिल्हौर के गिलबट अमीनाबाद, आंकिन, राधन, शिवराजपुर के सरैयां, बिलहन, दुर्गापुर, खुजकीपुर, चौबेपुर के बरुआ, सुनौड़ा, वाजिदपुर, सलेमपुर आदि गांवों में गंगा का पानी पहुंच गया है। निचले इलाके के लोगों को सामान लेकर हटने का निर्देश दिया गया है। - - - - - - - - - - - - - -

यहां बनी बाढ़ राहत चौकियां

बिल्हौर में आंकिन, शिवराजपुर खेरेश्वर घाट, जागेश्वर मंदिर नवाबगंज, संभरपुर, परमट, डोमनपुर, पुराना कानपुर जूनियर हाईस्कूल, नागापुर और कटरी राजापुर समेत 12 स्थानों पर राहत चौकियां बना दी गई हैं।

chat bot
आपका साथी