नेट खत्म होने पर नहीं होना पड़ेगा परेशान, शहर में 86 स्थानों पर उठा सकेंगे फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ Kanpur News

चार प्रमुख स्थानों पर मिलने लगी सुविधा शेष में अगले माह होगी शुरुआत एक दिन में आधा घंटे ही कर सकेंगे प्रयोग।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 18 Sep 2019 11:39 PM (IST) Updated:Thu, 19 Sep 2019 08:44 AM (IST)
नेट खत्म होने पर नहीं होना पड़ेगा परेशान, शहर में 86 स्थानों पर उठा सकेंगे फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ Kanpur News
नेट खत्म होने पर नहीं होना पड़ेगा परेशान, शहर में 86 स्थानों पर उठा सकेंगे फ्री वाई-फाई सेवा का लाभ Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। स्मार्ट शहर की परिकल्पना को साकार करने के लिए शहर के 86 स्थानों पर निश्शुल्क वाई-फाई सेवा दी जाएगी। लोग एक दिन में आधे घंटे तक इसका लाभ उठा सकेंगे। फिलहाल यह सुविधा शहर के चार प्रमुख स्थानों पर मिलने लगी है। शेष स्थानों पर अक्टूबर माह में शुरुआत हो जाएगी।

स्मार्ट सिटी मिशन की प्रभारी पूजा त्रिपाठी ने बताया कि योजना के तहत शिक्षण संस्थानों, सरकारी दफ्तरों के अलावा भीड़-भाड़ वाले सार्वजनिक स्थानों को चिह्नित किया गया है। यहां वाई-फाई सिस्टम लगाया जा रहा है। फिलहाल कारगिल पार्क मोतीझील, नगर निगम मुख्यालय, झकरकटी बस स्टेशन और आइआइटी तिराहा पर यह सेवा शुरू कर दी गई है।

एक करोड़ रुपये होगा खर्च

स्मार्ट सिटी मिशन में निश्शुल्क वाई-फाई की सुविधा देने में एक करोड़ रुपये का खर्च आएगा। शहर में यह सुविधा देने के लिए टेक मङ्क्षहद्रा कंपनी से करार किया गया है।

इन प्रमुख स्थानों पर मिलेगी सुविधा

केडीए मुख्यालय, नगर निगम के जोन परमट, कृष्णा नगर, म्यूजिकल फाउंटेन किदवई नगर, मोतीझील, जागेश्वर अस्पताल गोविंद नगर और मरियमपुर चौराहा, केस्को मुख्यालय, पोस्ट आफिस नवाबगंज, डीएम आफिस, न्यायालय, बैंक ऑफ इंडिया कानपुर मुख्य ब्रांच जनरलगंज सीबीआई ब्रांच सिविल लाइंस, फजलगंज चौराहा, गुमटी नंबर पांच, नौबस्ता चौराहा, रावतपुर तिराहा, काकादेव चौराहा, आर्य नगर चौराहा, सेंट्रल स्टेशन के बाहर, फूलबाग, सीसामऊ मार्केट, पीपीएन मार्केट, मेडिकल कॉलेज, राम कृष्णा मिशन लाइब्रेरी, डीएवी कॉलेज, छत्रपति साहू जी महाराज विश्वविद्यालय, डीजी कॉलेज समेत 86 स्थान चिह्नित किए गए हैं।  

chat bot
आपका साथी