आधी रात सड़क पर जश्न मना रहे अधिवक्ता समर्थकों ने सिपाही से की अभद्रता व हाथापाई

सिपाही की तहरीर पर किदवई नगर पुलिस ने 60-70 अज्ञात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

By AbhishekEdited By: Publish:Thu, 20 Dec 2018 12:56 PM (IST) Updated:Fri, 21 Dec 2018 11:59 AM (IST)
आधी रात सड़क पर जश्न मना रहे अधिवक्ता समर्थकों ने सिपाही से की अभद्रता व हाथापाई
आधी रात सड़क पर जश्न मना रहे अधिवक्ता समर्थकों ने सिपाही से की अभद्रता व हाथापाई

कानपुर, जेएनएन। बार एसोसिएशन चुनाव का परिणाम आने के बाद किदवई नगर में देर रात जीत का जश्न मना रहे अधिवक्ता समर्थकों ने टोकने पर सिपाही से अभद्रता की और विरोध पर हाथापाई कर दी। सिपाही की सूचना पर थाने का फोर्स पहुंचा तो नशेबाजी कर रहे समर्थक भाग निकले। किदवई नगर पुलिस ने सिपाही की तहरीर पर अज्ञात के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज की है।

बार एसोसिएशन के चुनाव परिणाम घोषित होने बाद साथी अधिवक्ता की जीत की खुशी में कुछ समर्थक बुधवार देर रात साकेत नगर के दीप तिराहे के पास जश्न मना रहे थे। इस बीच क्षेत्राधिकारी की गाड़ी गुजरी, जिससे एक युवक टकराने से बच गया। इसपर सिपाही धर्मपाल ने सड़क पर हो हल्ला करने से मना किया तो नशे में धुत समर्थकों ने गाली-गलौज करनी शुरू कर दी।

विरोध करने पर समर्थकों ने सिपाही की पिटाई कर दी। इसके बाद थाने का फोर्स पहुंचा लेकिन इससे पहले अधिवक्ता समर्थक भाग निकले। किदवई नगर इंस्पेक्टर अनुराग मिश्र ने बताया कि सिपाही की तहरीर पर अज्ञात 60-70 लोगों के खिलाफ सरकारी कार्य में बाधा समेत अन्य धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज से हमलावरों को चिह्नित किया जाएगा।

chat bot
आपका साथी