कानपुर-सागर राजमार्ग पर नौबस्ता से घाटमपुर तक पंद्रह दिन बंद रहेगा भारी वाहनों का आवागमन

पेट्रोलियम पाइप लाइन की मरम्मत के कारण नो इंट्री लगाई। एसपी ट्रैफिक ने डाइवर्ट किया रूट।

By AbhishekEdited By: Publish:Mon, 19 Nov 2018 07:00 PM (IST) Updated:Tue, 20 Nov 2018 04:54 PM (IST)
कानपुर-सागर राजमार्ग पर नौबस्ता से घाटमपुर तक पंद्रह दिन बंद रहेगा भारी वाहनों का आवागमन
कानपुर-सागर राजमार्ग पर नौबस्ता से घाटमपुर तक पंद्रह दिन बंद रहेगा भारी वाहनों का आवागमन
कानपुर,जागरण संवाददाता। नौबस्ता चौराहे के पास दासू कुआं पर आइओसी के पेट्रोलियम पाइप की मरम्मत का कार्य किए जाने के कारण सोमवार से 15 दिन तक नौबस्ता से घाटमपुर मार्ग पर भारी व कामर्शियल वाहनों का आवागमन प्रतिबंधित रहेगा। एसपी ट्रैफिक सुशील कुमार ने बताया कि इस दौरान वाहनों का रूट डायवर्ट किया गया है ताकि लोगों को परेशानी न हो।
यहां से गुजरेंगे वाहन
-लखनऊ व इलाहाबाद की ओर से आ रहे भारी व हल्के वाहन नौबस्ता चौराहे से दासू कुआं होकर घाटमपुर की ओर नहीं जाएंगे। ये वाहन आगे हाईवे से रायपुर बैरियर से बाएं मुड़कर मूसानगर होते हुए घाटमपुर की ओर जाएंगे।
-महोबा व हमीरपुर की तरफ से आने वाले भारी वाहन घाटमपुर से नौबस्ता की ओर नहीं आ सकेंगे। ये वाहन घाटमपुर से मूसानगर होते हुए इटावा की ओर जाएंगे। वहीं इलाहाबाद व लखनऊ की ओर जाने वाले वाहन घाटमपुर से चौडगरा (फतेहपुर) होते हुए जाएंगे।
-घाटमपुर से नौबस्ता चौराहे की ओर मोटरसाइकिल सवार और हल्के चार पहिया वाहनों का आवागमन जारी रहेगा।
chat bot
आपका साथी