फतेहपुर में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्र की गई जान, घर में मचा कोहराम

हादसे के बाद वाहन सवारों ने ट्रेलर का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी तो चालक हाईवे पर ट्रेलर छोड़कर भाग निकला।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Thu, 04 Jun 2020 03:17 PM (IST) Updated:Thu, 04 Jun 2020 03:17 PM (IST)
फतेहपुर में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्र की गई जान, घर में मचा कोहराम
फतेहपुर में हाईवे पर दर्दनाक हादसा, ट्रेलर ट्रक से कुचलकर पिता-पुत्र की गई जान, घर में मचा कोहराम

फतेहपुर, जेएनएन। कोतवाली क्षेत्र के कनवार बार्डर पर नेशनल हाईवे पर गुरुवार सुबह दर्दनाक हादसे ने सभी को झकझोर दिया। हाईवे पर ट्रेलर ट्रक की टक्कर से बाइक सवार पिता-पुत्र की जान चली गई। उनकी मौत खबर मिलते ही घर में कोहराम मच गया। पुलिस ने हादसे के बाद हाईवे पर यातायात सामान्य कराया।

मूलरूप से सैनी कोतवाली क्षेत्र के टेढ़ी मोड़ निवासी 50 वर्षीय लालचंद्र और उनका 22 वर्षीय बेटा पवन घरों में पेंटिंग का काम करते थे। बीते कई दिनों से पिता-पुत्र काम के सिलसिले से प्रयागराज में ठहरे थे। खागा कोतवाली क्षेत्र के टेनी गांव में लालचंद्र का भवन निर्माण चल रहा है। गुरुवार को सुबह पिता-पुत्र बाइक से टेनी गांव जा रहे थे। कनवार बार्डर के पास पहुंचते ही पीछे से आ रहे तेज रफ्तार ट्रेलर ने उनकी बाइक में टक्कर मार दी और सड़क पर गिरे पिता-पुत्र को रौंदते हुए निकल गया। हादसे में पवन की मौके पर मौत हो गई, जबकि लालचंद्र की जिला अस्पताल ले जाते समय मौत हो गई।

पिता-पुत्र की सूचना गांव पहुंचते ही घर वालों में कोहराम मच गया। उधर, हादसे के बाद वाहन सवारों ने ट्रेलर का पीछा किया और पुलिस को सूचना दी। सीमा पर तैनात अझुवा कौशांबी पुलिस ने ट्रेलर ट्रक का पीछा किया तो चालक हाईवे पर ट्रेलर छोड़कर भाग निकला। मझिलगांव चैकी इंचार्ज एसएन सिंह ने ट्रक को कब्जे में लिया है, उन्होंने बताया कि कार्रवाई की जा रही है। 

chat bot
आपका साथी