महोबा में एक और कबरई कांड, इस बार अवैध वसूली की शिकायत करने वाले अधिवक्ता ने गोली मारकर दी जान

महोबा के छतरपुर रोड पर रहने वाले अधिवक्ता ने कबरई ब्लाक प्रमुख समेत पांच लोगों पर 60 लाख की अवैध वसूली का मुकदमा दर्ज कराया था। पांच दिन बाद अधिवक्ता की गोली लगने से मौत से संदेह के हालात बन गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 14 Feb 2021 08:48 AM (IST) Updated:Sun, 14 Feb 2021 08:48 AM (IST)
महोबा में एक और कबरई कांड, इस बार अवैध वसूली की शिकायत करने वाले अधिवक्ता ने गोली मारकर दी जान
महोबा में वकील की मौत पर एसपी ने जांच शुरू कराई है।

महोबा, जेनएन। वूसली का आरोप लगाने का वीडियो वायरल करने के बाद कार में गोली लगने से क्रशर कारोबारी इंद्रकांत त्रिपाठी की मौत के रहस्य से अभी तक पूरी तरह से पर्दा नहीं उठ पाया था कि रविवार को एक और कांड से लोग सन्न रह गए। कबरई ब्लाक प्रमुख सहित पांच के विरुद्ध 60 लाख की अवैध वसूली करने का मुकदमा लिखाने वाले अधिवक्ता मुकेश कुमार पाठक ने अपने आवास पर स्वयं की लाइसेंसी रायफल  से गोली मार कर आत्महत्या कर ली। मुकेश के पुत्र ने तहरीर देकर आरोपित ब्लाक प्रमुख सहित सात लोगों पर आत्महत्या दुष्प्रेरण का मुकदमा दर्ज कराया है। आरोपित छत्रपाल और उसके भतीजे विक्रम को हिरासत में ले लिया गया है। अन्य की तलाश की जा रही है। आरोपित ब्लाक प्रमुख छत्रपाल प्रसपा का प्रदेश महासचिव भी है। 

 तहरीर में राहुल पाठक ने बताया कि उनके पिता मुकेश कुमार पाठक निवासी समद नगर ने शनिवार रात्रि करीब 10:45 बजे अपनी लाइसेंसी राइफल से छत्रपाल यादव और उनके साथियों की दहशत की वजह से गोली मारकर खुदकुशी कर ली। राहुल ने बताया कि 13 फरवरी को शाम करीब पांच बजे गांधीनगर के आरसीसी होटल में उसे व उसके पिता को आरोपितों द्वारा बुलाया गया था। जब दोनों वहां गए तो आरोपितों ने भविष्य में देख लेने की धमकी दी थी। वहां से आने के बाद ही पिता चुपचाप अपने कमरे चले गए थे। देर राथ अचानक तेज गोली चलने के आवाज आने पर हम सभी उनके कमरे की ओर भागे। वह कमरे के आगे बारामदे में खून से लथपथ पड़े थे। पास में एक सुसाइट नोट भी मिला। एसपी अरुण कुमार श्रीवास्तव ने बताया कि मामले में दिवंगत के पुत्र राहुल पाठक की तहरीर पर  सदर कोतवाली में आरोपित छत्रपाल यादव (कबरई ब्लाक प्रमुख), विक्रम यादव, आनंद मोहन यादव, रवि सोनी, मनीष चौबे, अंकित सोनी, अभय प्रताप ङ्क्षसह के विरुद्ध धारा 306 में मुकदमा पंजीकृत किया है। 

यह भी पढ़ें:  UP में दूसरा कबरई कांड: फिर विवादों के घेरे में आई महोबा पुलिस, वकील के सुसाइड नोट ने खड़े किए सवाल

आरोपित पर लिखा था वसूली का मुकदमा  

 ब्लाक प्रमुख और उनके साथियों द्वारा वकील मुकेश पाठक के पुत्र को धमका कर उससे कई किस्तों में साठ लाख रुपये वसूले गए। पीडि़त की जब पुलिस ने नहीं सुनी तो उसने एसपी से मामले की शिकायत की। जांच के बाद आरोपित ब्लाक प्रमुख सहित पांच के खिलाफ मुकदमा सदर कोतवाली में दर्ज हुआ था। तहरीर में कहा गया था कि आरोपितों ने बीते मार्च माह से मई माह तक उसके पुत्र शिवम पाठक उर्फ छोटू को डरा धमकाकर चेक व नकदी के माध्यम से 60 लाख रुपये की वसूली की। बताया कि उसकी और पत्नी की चेक बुक भी ले ली। पिटाई के बाद शिवम दहशत में आ गया। दिसंबर माह में फिर से इन लोगों ने शिवम की पिटाई की। मामले में क्षेत्राधिकारी सदर कालू ङ्क्षसह के आदेश पर पुलिस ने आरोपित ब्लाक प्रमुख कबरई छत्रपाल यादव, विक्रम यादव, रवि सोनी, आनंद मोहन यादव व अंकित सोनी के विरुद्ध सात फरवरी को मुकदमा दर्ज किया था । इस मामले की विवेचना उपनिरीक्षक विमल ङ्क्षसह को सौंपी गई थी। 

chat bot
आपका साथी