स्मार्ट होगी बिजली व्यवस्था, बनेंगे 12 नए सबस्टेशन

रिवैंप योजना से अगले पांच वर्षों में दिखाई देगा बदलाव

By JagranEdited By: Publish:Tue, 12 Oct 2021 07:54 PM (IST) Updated:Tue, 12 Oct 2021 07:54 PM (IST)
स्मार्ट होगी बिजली व्यवस्था, बनेंगे 12 नए सबस्टेशन
स्मार्ट होगी बिजली व्यवस्था, बनेंगे 12 नए सबस्टेशन

जासं, कानपुर : शहर में 12 नए सबस्टेशन बनाने के साथ जर्जर लाइनें व खंभे हटाए जाएंगे। ट्रांसफार्मरों की क्षमता भी बढ़ाई जाएगी। रिवैंप योजना के तहत केस्को ने प्रस्ताव बनाकर यूपीपीसीएल को भेज दिया है। इसमें 1670 करोड़ रुपये से अगले पांच वर्षों में बिजली व्यवस्था सुधारी जाएगी।

नए सबस्टेशनों का निर्माण, ट्रांसफार्मरों की क्षमता बढ़ाने सहित बिजली संबंधी अन्य कार्यों के लिए रिवैंप डिस्ट्रीब्यूशन सेक्टर स्कीम की शुरुआत की गई है। इसके तहत केस्को के अतंर्गत 12 नए सबस्टेशनों का निर्माण किया जाएगा। योजना के अंतर्गत आने वाले समय में नए विकसित होने वाले क्षेत्रों व बढ़ती आबादी को भी ध्यान में रखा गया है। केस्को ने प्रस्ताव बनाकर भेज दिया है। इसको मंजूरी मिलने के बाद योजना को अमली जामा पहनाया जाएगा। योजना के अंतर्गत मिलने वाले बजट से अगले पांच वर्षों में बिजली व्यवस्था में सुधार के कार्य किए जाएंगे।

--------

इन कार्यो से मजबूत होगी बिजली व्यवस्था

रिवैंप योजना के तहत नए 33/11 केवी उपकेंद्रों का निर्माण, ओवरलोड 33/11 केवी उपकेंद्रों की क्षमता वृद्धि, एलटी लाइनों पर एबी केबल, जर्जर तारों को बदलने का कार्य, नए 11 केवी फीडरों का निर्माण, ओवरलोड ट्रांसफार्मरों की क्षमता वृद्धि, ओवरलोडिग समाप्त करने के लिए नए ट्रांसफार्मर लगाने का कार्य समेत अन्य आवश्यक कार्य शुरू किए जाएंगे। -------

जनप्रतिनिधियों ने दिए सुझाव

रिवैंप योजना के तहत बिजली व्यवस्था सुधारने के लिए हाल ही में केस्को प्रबंध निदेशक अनिल ढींगरा ने जनप्रतिनिधियों के साथ बैठक की। बैठक में राज्यमंत्री नीलिमा कटियार, एमएलसी अरुण पाठक, विधायक महेश त्रिवेदी, सुरेंद्र मैथानी व अभिजीत सिंह सांगा शामिल हुए। उन्होंने रिवैंप योजना के तहत सुझाव दिए। इन सुझावों को भी योजना में शामिल किया जाएगा।

-----

रिवैंप योजना के तहत अगले पांच वर्षों में बिजली व्यवस्था को बेहतर बनाने के लिए जनप्रतिनिधियों के सुझाव लिए गए हैं। नए सबस्टेशनों के निर्माण सहित कई विकास कार्य किए जाएंगे।

अनिल ढींगरा, प्रबंध निदेशक केस्को

chat bot
आपका साथी