Eid Al Adha 2020: कानपुर शहर काजियों ने बकरीद पर जारी की अपील, घर से अदा करें नमाज

कोरोना संक्रमण से बचाव के लिए जरूरी बातें ध्यान रखें और खुली जगहों पर कुर्बानी देने पर बंदिश की जानकारी दी।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 28 Jul 2020 08:19 AM (IST) Updated:Tue, 28 Jul 2020 05:43 PM (IST)
Eid Al Adha 2020: कानपुर शहर काजियों ने बकरीद पर जारी की अपील, घर से अदा करें नमाज
Eid Al Adha 2020: कानपुर शहर काजियों ने बकरीद पर जारी की अपील, घर से अदा करें नमाज

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण के बीच ईद उल अजहा (बकरीद) आने वाली है। शासन स्तर से जारी आदेश के बाद उलमा ने लोगों से अपील की है कि बकरीद मनाएं, लेकिन लॉकडाउन व कोरोना के बचाव का भी ख्याल रखें। नमाज घरों में ही अदा करें, मस्जिद में उसी तरह नमाज हो जैसे ईद की नमाज हुई थी। कोरोना वायरस से बचाव जरूरी है। त्यौहार में अपने साथ ही दूसरों की सेहत का भी ख्याल रखे।

कुछ इस तरह की अपील कुर्बानी पर पाबंदी नहीं है, बस खुली जगहों पर इसे अंजाम न दें। ईद उल अजहा पर अपने मोहल्लों में भीड़ न लगाएं। त्यौहार पर शारीरिक दूरी का पालन करें। -मौलाना रियाज अहमद हशमती, शहरकाजी शासन ने बकरीद को लेकर गाइडलाइन जारी की है। उसी के मुताबिक अमल करें। घरों में ही नमाज अदा करें। कुर्बानी घरों पर ही करें। सामूहिक कुर्बानी से बचे। -हाफिज अब्दुल कुद्दूस हादी, शहरकाजी शासन की गाइडलाइन पर ही अमल करना है। बकरीद को लेकर उलमा की बैठक कर पहले ही गाइडलाइन जारी कर दी है। नमाज घरों में पढ़े, कुर्बानी के दौरान चंद लोग ही मौजूद रहें।-मौलाना आलम रजा नूरी, शहरकाजी बकरीद मनाएंगे पर ख्याल रखते हुए कि कोरोना वायरस से बचाव भी हो और लॉकडाउन का उल्लंघन भी न हो। ईद की तरह बकरीद में भी घरों पर ही नमाज अदा करेंगे। -मौलाना हामिद हुसैन, शिया शहरकाजी

chat bot
आपका साथी