डीआरएम मोहित चंद्र ने कानपुर पहुंचकर पनकी, गोविंदपुरी स्टेशन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश

बोले सीपीसी माल गोदाम में यात्रियों को मिलें सुविधाएं। त्योहार पर सुरक्षा व्यवस्था चाक चौबंद रखे अधिकारी। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को दिए।

By ShaswatgEdited By: Publish:Sat, 07 Nov 2020 02:42 PM (IST) Updated:Sat, 07 Nov 2020 02:42 PM (IST)
डीआरएम मोहित चंद्र ने कानपुर पहुंचकर पनकी, गोविंदपुरी स्टेशन का लिया जायजा, अधिकारियों को दिए निर्देश
अधिकारियों के साथ सीपीसी गोदाम में निरीक्षण करते हुये डीआरएम

कानपुर, जेएनएन। प्रयागराज मंडल का पद संभालने के बाद शनिवार को डीआरएम मोहित चंद्र पहली बार कानपुर सेंट्रल पहुंचे। यहां रेलवे अधिकारियों से बोले कि मेमू शेड का काम हर हाल में तय समय में पूरा हो जाना चाहिए। धीरे धीरे ट्रेनें चल रही हैं तो जल्द ही मेमू ट्रेनों को चलाने का निर्णय भी लिया जाएगा। ऐसे में समय से काम पूरा हुआ तो ट्रेनों को शुरू करने में कोई दिक्कत नहीं आएगी।

पहले पनकी और फिर गोविंदपुरी स्टेशन का लिया जायजा

डीआरएम सेंट्रल से सीधे पनकी रेलवे स्टेशन गए और यहां की सुविधाएं देखी। इसके बाद गोविंदपुरी स्टेशन स्टेशन का काम देखा। गोविंद पुरी को टर्मिनल बनाने का काम चल रहा है। इसे लेकर डीआरएम ने समीक्षा की। अफसरों ने बताया कि जल्द ही टर्मिनल के लिए यहां सुविधाएं पूरी कर ली जाएगी। यहां से डीआरएम रनिंग रूम और फिर जूही में कायेला साइडिंग गए। यहां की सुरक्षा व्यवस्था को लेकर भी उन्होंने दिशा निर्देश दिए। 

सीपीसी माल गोदाम पहुंचकर हर सुविधा मुहैया कराने की कही बात

 सीपीसी माल गोदाम में ड्रेनेज सिस्टम का काम चल रहा है। इस पर उन्होंने व्यापारियों को बैठने समेत अन्य सुविधाएं मुहैया कराने के लिए कहा। टीन शेड कई जगह से टूटे थे इस पर उन्होंने बदलने के निर्देश दिए। धूल अधिक होने के चलते कार पेटिंग और बिजली व्यवस्था दुरुस्त करने की निर्देश अफसरों को दिए गए। इसके बाद उन्होंने सेंट्रल स्टेशन का निरीक्षण किया। यात्री सुविधाओं को बढ़ाने और त्योहार को देखते हुए सुरक्षा व्यवस्था कड़ी करने के निर्देश उन्होंने आरपीएफ और जीआरपी को दिए।

chat bot
आपका साथी