फ्लाइओवर पर आपस में टकराने से ट्रक ट्रेलर में लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

भौंती-रूमा फ्लाइओवर पर ट्रक टेलर से पीछे चल रहा ट्र्रेलर टकराया और आग लगने से जाम की स्थिति बन गई।

By AbhishekEdited By: Publish:Sat, 26 Jan 2019 02:23 PM (IST) Updated:Sat, 26 Jan 2019 02:23 PM (IST)
फ्लाइओवर पर आपस में टकराने से ट्रक ट्रेलर में लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत
फ्लाइओवर पर आपस में टकराने से ट्रक ट्रेलर में लगी आग, चालक की जिंदा जलकर मौत

कानपुर, जेएनएन। राष्ट्रीय राजमार्ग-2 पर शनिवार की भोर पहर भौंती-रूमा फ्लाइओवर पर आगे पीछे चल रहे दो ट्रक ट्रेलर आपस में टकरा गए। टक्कर के बाद एक ट्रेलर में आग लगने से केबिन में फंसे घायल चालक की जलकर मौत हो गई। वहीं हादसे के बाद हाईवे जाम हो गया और करीब आठ घंटे से फ्लाईओवर पर एक लेन पर यातायात बाधित रहा। पुलिस ने गैस कटर से केबिन कटवाकर मृत चालक का शव बाहर निकलवाया। 

टक्कर के बाद प्लास्टिक दाना लदे ट्रेलर में आग लगी

शनिवार की भोर पहर करीब चार बजे भौंती से फ्लाइओवर पर चढ़े दो ट्रक टे्रलर आगे पीछे चल रहे थे। आगे चल रहे राजस्थान के ट्रक ट्रेलर में टाइल्स लदे थे और उसके ठीक पीछे चल रहे नागालैंड के ट्रक ट्रेलर में प्लास्टिक दाना लदा था। गुजैनी के पास पहुंचने पर फ्लाइओवर पर टाइल्स लदे ट्रेलर के चालक ने अचानक ब्रेक लगा दी। इससे पीछे चल रहा प्लास्टिक दाना लदा ट्रेलर उसमें टकरा गया। टक्कर लगते ही प्लास्टिक दाना लदे ट्रक ट्रेलर में आग लग गई। तेज आग की लपटें देखकर पीछे आ रहे वाहन रुक गए। वहीं टाइल्स लदे ट्रक ट्रेलर का चालक फरार हो गया, जबकि प्लास्टिक दाना लदे ट्रेलर का चालक घायल होकर केबिन मेें फंस गया।

चार दमकल गाडिय़ों से बुझाई आग

सूचना मिलते ही बर्रा और गोविंद नगर की पुलिस पहुंच गई और दमकल को बुलाया। फजलगंज से तीन और मीरपुर के एक गाड़ी लेकर पहुंचे दमकल जवानों ने आग पर काबू पाया। वहीं गैस कटर से केबिन काटकर चालक को बाहर निकाला लेकिन इससे पहले उसकी जलने से मौत हो चुकी थी। पुलिस ने उसकी शिनाख्त जमशेदपुर कल्याण नगर निवासी धर्मपाल के रूप में की और परिजनों को सूचना दी।

जाम हुई एक लेन दूसरे से निकले वाहन

हादसे के बाद भौंती से चले आ रहे वाहन सवार हादसा देखकर रुक गए। फ्लाइओवर पर कोई कट न होने से वाहनों की कतार भौंती तक पहुंच गई। बाद में पुलिस ने भौंती में फ्लाइओवर के प्रवेश पर वाहनों को डिवाइडर से दूसरी ओर लेन से गुजारना शुरू किया। इसके बाद हादसे वाली लेन पर फंसे वाहन भी पीछे कराए गए और एक ही लेन पर दोनों तरफ का यातायात शुरू कराया। वहीं कुछ वाहनों को फ्लाइओवर के नीचे सर्विस लेन से गुजारा गया। उधर, दोपहर बारह बजे तक दो हाईड्रा क्रेन बुलाकर क्षतिग्रस्त ट्रक ट्रेलर को हटवाकर यातयात बहाल कराने की मशक्कत जारी रही।

chat bot
आपका साथी