कानपुर आइआइटी में नहीं मिला प्रवेश तो दे दी जान

कानपुर आइआइटी से इंजीनियर का सपना पूरा न होने पर एक छात्र ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। बेटे की मौत के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था।

By Nawal MishraEdited By: Publish:Tue, 14 Jun 2016 07:38 PM (IST) Updated:Tue, 14 Jun 2016 10:51 PM (IST)
कानपुर आइआइटी में नहीं मिला प्रवेश तो दे दी जान

लखनऊ (जेएनएन)। कानपुर आइआइटी से इंजीनियर का सपना पूरा न होने पर एक छात्र ने बीती रात फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। होनहार बेटे की असमय मौत के परिवार का रो-रो कर बुरा हाल था। चकेरी आदर्श विहार निवासी एयरफोर्स से रिटायर और एक बैंक में लिपिक पद पर कार्यरत अरविंद कुमार का 19 वर्षीय बेटा गौरव आइआइटी में प्रवेश की तैयारी कर रहा था। कल सुबह जेईई एडवांस का परिणाम घोषित हुआ तो उसके नंबर कम आये। इससे कानपुर आइआइटी में पढ़ाई का सपना टूट गया। पिछले साल भी उसने आइआइटी कानपुर में प्रवेश न मिलने पर अन्य संस्थान में प्रवेश नहीं लिया था। इससे तनाव में आये गौरव ने अपने कमरे में पंखे के सहारे फांसी लगा जान दे दी।

chat bot
आपका साथी