एटीएम चोरी मामले में चार राज्यों के गिरोहों पर शक की सुई

जागरण संवाददाता, कानपुर : तीन एटीएम में चोरी की घटना में पुलिस के शक की सुई उत्तराखंड

By JagranEdited By: Publish:Thu, 15 Mar 2018 12:43 PM (IST) Updated:Thu, 15 Mar 2018 12:43 PM (IST)
एटीएम चोरी मामले में चार राज्यों के गिरोहों पर शक की सुई
एटीएम चोरी मामले में चार राज्यों के गिरोहों पर शक की सुई

जागरण संवाददाता, कानपुर : तीन एटीएम में चोरी की घटना में पुलिस के शक की सुई उत्तराखंड, पंजाब और पश्चिम बंगाल के साथ ही उत्तर प्रदेश के फतेहपुर के गिरोह पर घूम रही है। दरअसल यह गिरोह दूसरे प्रदेशों में जाकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। पुलिस ने इनके बारे में सुरागरसी शुरू की है।

एटीएम चोरी के दौरान कोई सुराग न छूटे, इसको लेकर शातिर चोर काफी अलर्ट थे। इन लोगों ने प्रदूषण से बचने के लिए आजकल फैशन में आए मास्क का प्रयोग मुंह ढकने में किया। वहीं बाल या सिर देख पहचान न हो सके इसलिए सिर पर टोपी लगा रखी थी। वहीं फिंगर प्रिंट से बचने के लिए सर्जिकल ग्लब्स पहन रखे थे। उनकी यह तस्वीर सीसीटीवी में भी कैद हुई है। चोरों ने साबड़ से कैमरे को तोड़ने के साथ ही उसे उल्टी दिशा में घुमा दिया। यह सब तरीके नैनीताल, हरिद्वार व ऊधम ¨सह नगर में हुई घटनाओं में शामिल गिरोह की तरफ इशारा कर रही है। एटीएम चोरी की कई घटनाओं में इस गिरोह का नाम आता रहा है। यह गिरोह मोबाइल इस्तेमाल नहीं करता साथ ही कार की नंबर प्लेट बदलकर घूमते हैं। घटना होते ही यह लोग शहर छोड़ देते हैं। बीते वर्ष कृष्णानगर चकेरी में हुई एटीएम चोरी की घटना में इस गिरोह के शामिल होने के सुराग मिले थे पर पुलिस पकड़ नहीं पाई थी। मशीन को बिल्कुल सफाई और कम समय में काटने में इस गिरोह को महारत हासिल है। एसएसपी की स्पेशल टीम के साथ आइजी की क्राइम ब्रांच भी इसी गिरोह के शामिल होने के ¨बदु पर जांच को आगे बढ़ा रही है। पुलिस अब इस गिरोह के स्थानीय स्तर पर मददगार की तलाश करने में जुटी है क्योंकि बिना रेकी इतनी बड़ी घटना को अंजाम देना मुश्किल है। इसके अलावा पश्चिम बंगाल और पंजाब के जालंधर के गिरोह के बारे में भी जानकारी जुटाई जा रही है। साथ ही उत्तर प्रदेश के फतेहपुर में भी ऐसे गिरोह सक्रिय हैं और एटीएम में चोरी की कई वारदातों को अंजाम दे चुके हैं।

chat bot
आपका साथी