Kanpur Covid News: थम रहा कोरोना कहर, छह की मौत और 62 नए संक्रमित मिले

कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण की रफ्तार ठहरने लगी है रोजाना मिलने वाले संक्रमितों का आंकड़ा भी सौ से नीचे पहुंच गया है। वहीं स्वास्थ होने वालों की संख्या भी बढ़ गई है अब सिर्फ 1702 एक्टिव केस ही रह गए हैं।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Mon, 24 May 2021 07:54 AM (IST) Updated:Mon, 24 May 2021 07:54 AM (IST)
Kanpur Covid News: थम रहा कोरोना कहर, छह की मौत और 62 नए संक्रमित मिले
कानपुर शहर में कोरोना संक्रमण थम रहा है।

कानपुर, जेएनएन। कोरोना वायरस की दूसरी लहर का कहर अब थमने लगा है। तेजी से कोरोना वायरस के नए संक्रमितों की संख्या भी घटने लगी है। रविवार को 55 दिन बाद कोरोना के नए संक्रमितों का आंकड़ा घटकर 62 पर पहुंच गया है। 30 मार्च को 61 में संक्रमण की पुष्टि हुई थी। वहीं, कोरोना के सक्रिय केस तेजी से घटते हुए 1702 पर पहुंच गए हैं। हालांकि मौतों पर लगाम नहीं लग रही है, बीते 24 घंटे में छह संक्रमितों ने दम तोड़ दिया।

सीएमओ कार्यालय से जारी रिपोर्ट के मुताबिक कोरोना वायरस को मात देकर 278 स्वस्थ हुए हैं, उसमें से 37 कोविड हॉस्पिटल से डिस्चार्ज किए गए, जबकि 241 का होम आइसोलेशन पूरा हुआ है। कोरोना की चपेट में आकर छह की मौत हो गई, उसमें से दो की मौत दूसरे जिलों में हुई है, जिसे पोर्टल पर आज अपडेट किया गया है। रविवार को हैलट अस्पताल में एक, रामा मेडिकल कॉलेज में एक, अपोलो में एक और कृष्णा सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल में एक संक्रमित की मौत इलाज के दौरान हो गई।

आइआइए ने पुलिस अस्पताल को दिए मास्क

इंडियन इंडस्ट्रीज एसोसिएशन (आइआइए) ने पुलिस अस्पताल के लिए रविवार को मास्क व सैनिटाइज वितरित किया। पुलिस लाइन में संचालित इस अस्पताल के लिए आइआइए के पदाधिकारियों ने एडीसीपी डाॅ. अनिल कुमार को 50 मेडिसिन किट, 50 वेपोराइजर मशीन, पांच सौ मास्क, पांच ऑक्सीमीटर और 10 थर्मामीटर प्रदान किए। मेडिकल उपकरण देने वालों में आइआइए के मंडल अध्यक्ष आलोक अग्रवाल, महामंत्री दिनेश बारासिया व संजय जैन शामिल रहे।

कोरोना अपडेट

कुल कोरोना संक्रमित : 81946

कोरोना अब तक हुई मौतें : 1659

अब तक स्वस्थ हुए 78585

chat bot
आपका साथी