Coronavirus Cases In Kanpur: 24 घंटे में 1507 ने दी संक्रमण को मात, शहर में कोरोना के 2021 नए केस

Coronavirus Cases In Kanpur न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल के आइसीयू इंचार्ज प्रो. अनिल वर्मा के मुताबिक संक्रमितों का ऑक्सीजन लेवल गिरना मौत की बड़ी वजह बन रहा है। इनमें से कुछ में निमोनिया हाइपरटेंशन एआरडीएस की समस्या भी मिल रही है।

By Shaswat GuptaEdited By: Publish:Mon, 26 Apr 2021 06:17 AM (IST) Updated:Mon, 26 Apr 2021 06:17 AM (IST)
Coronavirus Cases In Kanpur: 24 घंटे में 1507 ने दी संक्रमण को मात, शहर में कोरोना के 2021 नए केस
कानपुर में सामने आए कोरोना के नए मामलों से संबंधित प्रतीकात्मक तस्वीर।

कानपुर, जेएनएन। Coronavirus Cases In Kanpur कोरोना संक्रमण की तेज रफ्तार के साथ ही सही होने वालों की संख्या भी बढ़ती जा रही है। रविवार को 2021 नए पॉजिटिव मामले सामने आए हैं, जबकि 1507 लोग स्वस्थ हुए। इनमें से 19 को अस्पताल से छुट्टी मिली और 1488 ने अपना होम आइसोलेशन पूरा किया। वहीं, रविवार को संक्रमण की चपेट में आकर 25 ने दम तोड़ दिया। अब तक संक्रमण से मरने वालों की संख्या 1985 हो चुकी है। जबकि, सक्रिय मामले 17713 हो गए हैैं।

ऑक्सीजन लेवल गिरना बन रहा मौत की बड़ी वजह : न्यूरो साइंस कोविड अस्पताल के आइसीयू इंचार्ज प्रो. अनिल वर्मा के मुताबिक संक्रमितों का ऑक्सीजन लेवल गिरना मौत की बड़ी वजह बन रहा है। इनमें से कुछ में निमोनिया, हाइपरटेंशन, एआरडीएस की समस्या भी मिल रही है। रविवार को संक्रमण से मसवानपुर के 20 वर्षीय युवक, कठेना के 31 साल के युवक, अहिरवां के 40 वर्षीय युवक, दामोदर नगर की 63 साल के बुजुर्ग, दबौली के 58 वर्षीय व्यक्ति, चुन्नीगंज के 70 साल के बुजुर्ग, अवधपुरी के 58 वर्षीय पुरुष, कमला नगर की 62 साल की वृद्धा, स्वर्ण जयंती विहार के 59 साल के पुरुष, शारदा नगर के 85 वर्षीय वरिष्ठ नागरिक, एयरफोर्स कालोनी की 55 वर्षीय महिला, हरबंश मोहाल की 53 वर्षीय महिला, स्वरूप नगर के 79 वर्षीय बुजुर्ग, किदवई नगर की 79 साल की वृद्धा, गोवा गार्डन के 49 वर्षीय पुरुष की मृत्यु हुई। चार अन्य ने हैलट, एक ने रामा और चार ने कांशीराम चिकित्सालय में दम तोड़ा।

इन क्षेत्रों में मिले संक्रमित

जाजमऊ, चकरपुर, रावतपुर, बनिया बाजार, मोती विहार, गोङ्क्षवद नगर, चकेरी, साकेत नगर, इंडियन ऑयल पनकी, ज्ञान वाटिका, विजय नगर, बर्रा, आरके नगर, खपरा मोहाल, सरोजनी नगर, आनंदपुरी, सिविल लाइन, तिलक नगर, मेडिकल कॉलेज परिसर, विनायकपुर, परमट, काहू कोठी, दबौली, मथुरी मोहाल, लखनपुर, बिल्हौर, आइआइटी, विनायकपुर, काकादेव, लालबंगला, रतनलाल नगर, परेड, विष्णुपुरी, पुलिस लाइन, तिवारीपुर, ग्वालटोली, हरङ्क्षजदर नगर, आजाद नगर, कल्याणपुर, जाजमऊ, अर्मापुर, रंजीत नगर, शारदा नगर, ओमपुरवा, निराला नगर, राणा प्रताप नगर, गोपालपुर।

5156 सैंपल की हुई जांच : स्वास्थ्य विभाग की ओर से कुल 5156 सैंपल लिए गए। एंटीजन के 1471 सैंपल में से 147 पॉजिटिव आए। आरटीपीसीआर के 3679, ट्रूनॉट के 06 सैंपल लिए गए

chat bot
आपका साथी