चौबेपुर, शिवराजपुर, उत्तरीपुरा और बिल्हौर में बनेगा बाईपास, नहीं टूटेंगी औद्योगिक इकाइयां Kanpur News

एनएचएआइ ने शुरू की जीटी रोड के चौड़ीकरण की प्रक्रिया पेड़ों की कटाई जल्द होगी।

By AbhishekEdited By: Publish:Wed, 12 Feb 2020 11:21 PM (IST) Updated:Thu, 13 Feb 2020 09:28 AM (IST)
चौबेपुर, शिवराजपुर, उत्तरीपुरा और बिल्हौर में बनेगा बाईपास, नहीं टूटेंगी औद्योगिक इकाइयां Kanpur News
चौबेपुर, शिवराजपुर, उत्तरीपुरा और बिल्हौर में बनेगा बाईपास, नहीं टूटेंगी औद्योगिक इकाइयां Kanpur News

कानपुर, जेएनएन। जीटी रोड चौड़ीकरण की प्रक्रिया तेज हो गई है। कानपुर में चौबेपुर, शिवराजपुर, उत्तरीपुरा और बिल्हौर पर बाईपास बनेगा। खास बात यह है कि अब चौबेपुर, बिल्हौर, शिवराजपुर बाजार में स्थित भवन नहीं टूटेंगे। चौबेपुर से बिल्हौर के बीच में चार बाईपास बनेंगे। चौबेपुर की औद्योगिक इकाइयों के टूटने का खतरा था, लेकिन अब ये बच जाएंगी।

अलीगढ़ से कानपुर तक होना है फोर लेन

अलीगढ़ से कानपुर तक जीटी रोड को फोर लेन बनाया जाना है। हालांकि भूमि का अधिग्रहण छह लेन के लिए किया गया है। जब वाहनों का दबाव बढ़ेगा तो इसे छह लेन किया जाएगा। इस मार्ग पर कुल 17 जगहों पर बाईपास बनाए जाने हैं। अलीगढ़ से मैनपुरी के बीच सड़क बन रही है। ऐसे में बाईपास का निर्माण वहां शुरू हो गया है। अब जून में मैनपुरी से कानपुर तक काम होना है तो यहां पेड़ों की कटाई की प्रक्रिया शुरू की जा रही है। खास बात यह है कि राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआइ) ने इस बार यह कोशिश की है कि कम से कम आवासीय, व्यवसायिक और औद्योगिक प्रतिष्ठानों का नुकसान हो। यही वजह है कि जगह-जगह बाईपास बनाने की योजना है। एनएचएआइ के परियोजना प्रबंधक गौरव गुप्ता का कहना है कि चौड़ीकरण की प्रक्रिया जल्द शुरू होगी।

यहां बनेंगे बाईपास

-चौबेपुर में चौबेपुर पख्खन से शुरू होकर नोनहा कला, नत्थूपुर, चौबेपुर कलान और मलाव तक बाईपास बनेगा। इसकी लंबाई करीब साढ़े तीन किमी होगी।

-शिवराजपुर में नवादा कंठी से शुरू होगा। मुंडेरी, नवादा थाती, चकबंका, महिपालपुर, छ_ापुर बिल्हौर, राजपुर, भटपुरा, शिवराजपुर, पाठकपुर शिवराजपुर होते हुए ब्रह्मपुर में खत्म होगा। इसकी लंबाई 4.623 किमी होगी।

-लालपुर से शुरू होकर उत्तरी, राधा, मदाराराय गुमान, देवीपुर सराय, अर्जुनपुर, पुरा में समाप्त होगा। इसकी लंबाई 6.254 किमी होगी।

-बकोठी से शुरू होकर नसिरापुर, बिल्हौर देहात, सुभानपुर, मुरादनगर होते हुए बीबीपुर में समाप्त होगा। इसकी लंबाई 7.432 किमी होगी।

ङ्क्षरग रोड के एलाइनमेंट को हरी झंडी जल्द

101 किमी आउटर ङ्क्षरग रोड के एलाइनमेंट को हरी झंडी मार्च में मिलने की उम्मीद है। एनएचएआइ मुख्यालय में होने वाली बैठक में इस प्रोजेक्ट को रखा जाएगा। इसके बन जाने से शहर में जीटी रोड, रामादेवी, चकेरी, नौबस्ता, पनकी आदि जगहों पर लगने वाले जाम से मुक्ति मिल जाएगी।  

chat bot
आपका साथी