कानपुर में अपनी बंदी को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो रहे व्यापारी

शहर में लाटूश रोड हटिया लोहा बाजार नौघड़ा कपड़ा कमेटी किराना बाजार नयागंज सराफा का कुछ हिस्सा ट्रांसपोर्ट नगर और गल्ला मंडी का कारोबार बंद है। कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख पहले व्यापार मंडलों ने लॉकडाउन लगाने की मांग की थी

By Akash DwivediEdited By: Publish:Sun, 02 May 2021 02:17 PM (IST) Updated:Sun, 02 May 2021 02:17 PM (IST)
कानपुर में अपनी बंदी को और आगे बढ़ाने के लिए तैयार हो रहे व्यापारी
कानपुर के बाजार में लगी भीड़ का प्रतीकात्मक फोटो

कानपुर, जेएनएन। मंगलवार सुबह तीन दिन के कोरोना कफ्र्यू के बाद एक बार फिर बाजार खुलेंगे लेकिन संक्रमितों की बढ़ती संख्या देख कारोबारी खुद ही बाजार के लॉकडाउन के लिए एक बार फिर आगे आने की तैयारी कर रहे हैं। इनका कहना है कि अपनी और अपने बाजार के साथियों व कर्मचारियों की सुरक्षा के लिए जरूरी है कि खुद ही बाजार बंद कर लें और घर पर ही दूसरों से दूर रहें।

शहर में लाटूश रोड, हटिया लोहा बाजार, नौघड़ा कपड़ा कमेटी, किराना बाजार, नयागंज सराफा का कुछ हिस्सा, ट्रांसपोर्ट नगर और गल्ला मंडी का कारोबार बंद है। कोरोना संक्रमण को बढ़ते देख पहले व्यापार मंडलों ने लॉकडाउन लगाने की मांग की थी लेकिन लॉकडाउन नहीं लगा तो इन बाजारों के व्यापारियों ने खुद ही अपने बाजारों को बंद करने की घोषणा कर दी थी। ये बाजार दो सप्ताह से बंद हैं और अभी बाजार और बंद करने को तैयार हैं।

कानपुर गल्ला आढ़तिया संघ के प्रधान सचिव ज्ञानेश मिश्रा के मुताबिक लगातार व्यापारियों के संक्रमित होने के मामले सामने आ रहे हैं और अपने कई व्यापारी साथियों का निधन भी हो चुका है। इसलिए सभी को सावधान हो जाना चाहिए। कम से कम 14 दिन की बंदी व्यापारियों को अपनी तरफ से करनी चाहिए, ताकि कोरोना की जो चेन है, उसे तोड़ा जा सके। दूसरी ओर नौघड़ा कपड़ा कमेटी के अध्यक्ष शेष नारायण त्रिवेदी के मुताबिक सभी को हालात को समझना चाहिए। सभी का जीवन सबसे जरूरी है। मरीजों की जितनी संख्या बढ़ रही है, उतनों को अस्पताल में इलाज नहीं मिल सकता। इसलिए अच्छा यही है कि खुद को लोगों से दूर रख सुरक्षा का घेरा बनाएं। अपनी सुरक्षा होगी तो हमसे दूसरे की सुरक्षा खुद हो जाएगी। इसलिए अभी बाजार बंद के निर्णय पर ही आगे बढ़ें।

chat bot
आपका साथी