Mishap In Kanpur: जैन धर्मशाला में ठहराए परिवार, दोषी बिल्डरों और सहयोगियों पर होगी कार्रवाई

कानपुर शहर में लोहा मंडी में मकान गिरने की सूचना के बाद अफसर और पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच गया। राहत और बचाव कार्य शुरू कराने के साथ घटना की वजह की पड़तला कराई और दोषी बिल्डर पर कार्रवाई कराने की बात कही है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Tue, 24 Nov 2020 09:44 AM (IST) Updated:Tue, 24 Nov 2020 09:44 AM (IST)
Mishap In Kanpur: जैन धर्मशाला में ठहराए परिवार, दोषी बिल्डरों और सहयोगियों पर होगी कार्रवाई
हालसी रोड लोहा मंडी में मकान गिरने पर अफसर भी पहुंचे।

कानपुर, जेएनएन। शहर की लोहा मंडी में मकानों के गिरने से आधी रात अफरा तफरी मच गई। मौके पर पहुंचे अधिकारियों ने राहत-बचाव कार्य शुरू कराया और घटना के दोषियों पर सख्त कार्रवाई करने की बात कही। वहीं मकान ढहने से बेघर हुए परिवारों को ठहराने की व्यवस्था की गई। सभी जैन धर्मशाला में आसरा दिया गया है।

जैन धर्मशाला में ठहराए जाएंगे पीडि़त परिवार

हादसे से पीडि़त परिवारों को बादशाहीनाका सब्जी मंडी स्थित जैन धर्मशाला में ठहराने का इंतजाम किया जा रहा है। सीओ अनवरगंज मोहम्मद अकमल खान ने बताया कि तीनों इमारतों के सभी परिवारों में 68 लोग हैं। उनके ठहरने और खाने-पीने का इंतजाम कराया जा रहा है।

मानकों के विपरीत काम, बिल्डर और सहयोगियों पर दर्ज होगा मुकदमा

घटनास्थल पर डीएम आलोक तिवारी और महापौर प्रमिला पांडेय भी पहुंचीं। एसएसपी डॉ प्रीतिंदर सिंह ने बताया कि प्रथमदृष्टया जांच में सामने आया है कि जैन बिल्डिंग के पीछे प्लाट पर मानकों के विपरीत काम हो रहा था। बिना अनुमति बेसमेंट की खुदाई की गई। इसी वजह से जैन बिल्डिंग की तीनों इमारतें गिरीं। मानकों के विपरीत निर्माण होने के कारण बिल्डर व सहयोगियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया जाएगा।

जैन बिल्डिंग में ही पिछले साल हुई थी महिला की मौत

कुली बाजार की जैन बिल्डिंग नाम से यह तीनों इमारतें वर्ष 1921 में बनी थीं। इमारत इतनी जर्जर हो चुकी है कि पीछे की ओर निर्माण शुरू होने के साथ ही कई दिन से इन इमारतों की छतों का प्लास्टर झड़ रहा था। पुलिस के मुताबिक, पिछले वर्ष 19 जुलाई को जैन बिल्डिंग की इमारत नम्बर 77/3 सी का एक हिस्सा गिरने से बुजुर्ग महिला आशा तिवारी की दर्दनाक मौत हो गई थी। उनके बेटे हर्षित तिवारी ने बताया कि बिल्डिंग में आंगन का काफी हिस्सा बारिश के चलते गिरने से मलबे के साथ मां भी नीचे जमीन पर आ गिरीं थीं। इससे उनकी मौत हो गई थी। बिल्डिंग का बाकी हिस्सा ठीक होने के कारण वह अपनी दोनों बहनों वर्षा व रक्षा के साथ यहां रह रहे हैं। एसएसपी ने तीनों इमारतों को खाली कराने के लिए नगर निगम के अधिकारियों को निर्देश दिए हैं।

यह भी देखें: कानपुर में बड़ा हादसा, अवैध निर्माण से तीन मंजिला इमारत ढही, 1 की मौत

chat bot
आपका साथी