आइटीआइ की अप्रेंटिसशिप में बीटेक छात्रों ने किस्मत आजमाई

आइटीआइ पांडुनगर में सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया।

By JagranEdited By: Publish:Tue, 05 Oct 2021 02:11 AM (IST) Updated:Tue, 05 Oct 2021 02:11 AM (IST)
आइटीआइ की अप्रेंटिसशिप में बीटेक छात्रों ने किस्मत आजमाई
आइटीआइ की अप्रेंटिसशिप में बीटेक छात्रों ने किस्मत आजमाई

जागरण संवाददाता, कानपुर : आइटीआइ पांडुनगर में सोमवार को अप्रेंटिसशिप मेले का आयोजन किया गया, जिसमें आइटीआइ छात्रों के साथ ही डिप्लोमा और बीटेक छात्रों ने किस्मत आजमाई। दिल्ली, गुरुग्राम, महाराष्ट्र, नोएडा की 39 कंपनियों ने 276 का साक्षात्कार के बाद चयन किया। अप्रेंटिसशिप मेले में 3100 छात्रों ने पंजीयन कराया था। यह मेला आइटीआइ और कौशल विकास मिशन के अंतर्गत लगा। बीटेक छात्रों के लिए औरंगाबाद की इलेक्ट्रिक और इलेक्ट्रानिक्स की कंपनी ने नाम फाइनल किए। मेले का उद्घाटन गोविद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया। आइटीआइ के संयुक्त निदेशक राहुल देव, आइटीआइ पांडुनगर के प्रिसिपल केएम सिंह, आइटीआइ लाल बंगाल के प्रिसिपल अरुण कुमार मिश्रा, एमआइएस मैनेजर मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। मेले का उद्घाटन गोविद नगर विधायक सुरेंद्र मैथानी ने किया। आइटीआइ के संयुक्त निदेशक राहुल देव, आइटीआइ पांडुनगर के प्रिसिपल केएम सिंह, आइटीआइ लाल बंगाल के प्रिसिपल अरुण कुमार मिश्रा, एमआइएस मैनेजर मनोज श्रीवास्तव समेत अन्य अधिकारी मौजूद रहे। -------------

एनसीसी कैडेट ने संभाली व्यवस्था

अप्रेंटिसशिप मेले में पंजीयन के लिए 15 काउंटर बनाए गए थे, जहां छात्रों की संख्या बढ़ गई। सुबह के समय गेट तक लाइन पहुंच गई। शिक्षकों, अधिकारियों के साथ ही एनसीसी कैडेट्स ने व्यवस्था संभाली। फिटर, टर्नर, इलेक्ट्रानिक्स, गारमेंट्स, मैकेनिकल आदि ट्रेडों से संबंधित कंपनियां आईं।

-------------

पहली नौकरी के लिए उत्साहित दिखे छात्र

प्रशिक्षण के साथ ही मानदेय मिलने के लिए छात्र और छात्राएं उत्साहित दिखे। उनमें पहली नौकरी के लिए काफी जोश था। सिंहपुर गांव की काव्या सिंह ने बताया कि कानपुर में रोजगार मिल जाए तो बेहतर रहेगा। बाहर के लिए अच्छा पैकेज मिलने पर विचार करेंगे। रावतपुर के आकाश अवस्थी ने बताया कि अप्रेंटिसशिप में काम सीखने का मौका मिलेगा। साक्षात्कार से थोड़ा सा डर लग रहा है।

chat bot
आपका साथी