VSSD College Kanpur : बीस फीसद बढ़ सकती हैं बीए व बीकाम की सीटें, बीएससी में अभी छात्र ले सकते हैं प्रवेश

VSSD College Kanpur वीएसएसडी कालेज में बीए व बीकाम की सीटें फुल होने के बाद प्राचार्य ने सीटें बढ़ाने की कवायद शुरू की है। बीएससी में 50 फीसद प्रवेश होने से छात्रों का प्रोफेशनल कोर्स के प्रति रुझान बढ़ रहा है।

By Abhishek AgnihotriEdited By: Publish:Sun, 14 Aug 2022 08:14 AM (IST) Updated:Sun, 14 Aug 2022 08:14 AM (IST)
VSSD College Kanpur : बीस फीसद बढ़ सकती हैं बीए व बीकाम की सीटें, बीएससी में अभी छात्र ले सकते हैं प्रवेश
वीएसएसडी कॉलेज में प्रवेश के लिए जद्दोजहद।

कानपुर, जागरण संवाददाता। विक्रमाजीत सिंह सनातन धर्म डिग्री कालेज VSSD College Admission में बीए और बीकाम की सभी सीटों पर एडमिशन प्रक्रिया शनिवार को पूरी हो गई। वहीं बीएससी में अब तक केवल 50 प्रतिशत ही प्रवेश हो सके।

प्राचार्य ने बीए व बीकाम में 20 प्रतिशत सीटें बढ़वाने के लिए आवेदन किया है। बीएससी में कम प्रवेश होने का कारण छात्रों का रुझान प्रोफेशनल कोर्सों में रुझान बढ़ने को माना जा रहा है।

जुलाई के अंत में सीबीएसई व आइएससी 12वीं का परीक्षा परिणाम जारी होने के बाद ही महाविद्यालयों में प्रवेश प्रक्रिया में तेजी आनी शुरू हुई थी। पीपीएन व क्राइस्ट चर्च कालेज में विभिन्न कोर्सों में अंक प्रतिशत की कटआफ सूची के आधार पर प्रवेश लिए गए तो वीएसएसडी कालेज में मेरिट सूची के आधार पर प्रवेश हुए।

अब बीए व बीकाम कोर्सों में सभी सीटें भर चुकी हैं। प्राचार्य डा. बिपिन चंद्र कौशिक ने बताया कि बीए में 600 और बीकाम में 400 सीटें हैं। सभी सीटें फुल हो चुकी हैं। बीएससी में 400 सीटें हैं, जिसमें से 200 सीटों पर प्रवेश हुए हैं।

बीएससी में कुल 350 आवेदन आए हैं, अन्य सीटें भी जल्द भरने की उम्मीद है। फिलहाल बीए व बीकाम में सीटें बढ़वाने के लिए पत्र भेजा गया है।

सभी कोर्सों के प्रथम वर्ष की कक्षाएं 16 अगस्त से

प्राचार्य ने बताया कि बीए, बीकाम में सीटें फुल होने और बीएससी में 50 प्रतिशत सीटों पर एडमिशन पूरे होने के कारण 16 अगस्त से कक्षाएं शुरू करने के लिए कहा गया है।

16 तारीख से विधिवत रूप से कक्षाएं लगेंगी। सभी शिक्षकों व कर्मचारियों को भी इस बाबत निर्देश दिए गए हैं।

chat bot
आपका साथी