कॉल ड्राप के पीछे असामाजिक तत्व 'कनेक्शन'

जागरण संवाददाता, कानपुर : मोबाइल फोन से बात करने में आ रही समस्या का बड़ा कारण असामाजिक

By JagranEdited By: Publish:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST) Updated:Thu, 17 Aug 2017 03:00 AM (IST)
कॉल ड्राप के पीछे असामाजिक तत्व 'कनेक्शन'
कॉल ड्राप के पीछे असामाजिक तत्व 'कनेक्शन'

जागरण संवाददाता, कानपुर : मोबाइल फोन से बात करने में आ रही समस्या का बड़ा कारण असामाजिक तत्व हैं जो टावरों को क्षति पहुंचा रहे हैं। इनकी वजह से ही मोबाइल नेटवर्क प्रभावित हो रहा है। अब टावरों की सुरक्षा सुनिश्चित की जाएगी। मुख्य सचिव ने डीआइजी, एसएसपी और डीएम को पत्र लिखकर असामाजिक तत्वों को चिह्नित और उन पर कार्रवाई करने के आदेश दिए हैं।

प्रदेश में विभिन्न दूरसंचार कंपनियों के 11 करोड़ मोबाइल उपभोक्ता हैं और 47 हजार से अधिक टावर स्थापित किए गए हैं। लगातार और टावर स्थापित करने का काम हो रहा है। कंपनियां चाहती हैं कि उपभोक्ताओं को पूरा नेटवर्क मिले, पर ऐसा नहीं हो पा रहा है। उपभोक्ताओं को इंटरनेट के धीमी गति से चलने की समस्या से जूझना पड़ रहा है, कॉल ड्राप भी बड़ी मुसीबत बनी हुई है। कई बार फोन लगाने के बाद आवाज ही नहीं आती अथवा फोन रिसीव होने के तुरंत बाद कट जाता है। यह सब परेशानी नेटवर्क कमजोर होने से होती है। सूत्रों के मुताबिक कंपनियों की तरफ से मुख्य सचिव से शिकायत की गई है कि असामाजिक तत्व टावर के जेनरेटर बंद कर देते हैं या तार काट देते हैं। टावर को क्षति भी पहुंचाई जाती है। इन कारणों से नेटवर्क में समस्या आ रही है। मुख्य सचिव ने इस शिकायत पर टावरों की सुरक्षा के आदेश का पत्र सभी जिलों को जारी किया है। मुख्य सचिव ने कहा है कि असामाजिक तत्वों को चिन्हित कर पहले चेतावनी दें, इसके बाद भी न सुधरने पर विधिक कार्रवाई करें।

chat bot
आपका साथी