अब महंगे होंगे बादाम और अखरोट

जागरण संवाददाता, कानपुर : इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने का असर बादाम और अखरोट पर अगले माह से दिखने लगेगा। दोन

By JagranEdited By: Publish:Sun, 03 Jun 2018 04:23 PM (IST) Updated:Sun, 03 Jun 2018 04:23 PM (IST)
अब महंगे होंगे बादाम और अखरोट
अब महंगे होंगे बादाम और अखरोट

जागरण संवाददाता, कानपुर : इंपोर्ट ड्यूटी बढ़ने का असर बादाम और अखरोट पर अगले माह से दिखने लगेगा। दोनों की कीमतों में खासी वृद्धि हो सकती है। अमेरिका इनका बड़ा उत्पादक है और उसके लिए भारत सबसे बड़ा खरीदार। केंद्र सरकार ने इनके आयात पर शुल्क बढ़ा दिया है। अमेरिका से भारी मात्रा में इसका आयात होता है। अभी केंद्र सरकार ने अखरोट पर आयात शुल्क 30 फीसद से बढ़ाकर 100 फीसद कर दिया है। वहीं, बादाम पर आयात शुल्क 65 रुपये प्रतिकिलो था, जो बढ़कर 100 रुपये हो गया है। कारोबारियों के मुताबिक इस जल्द नजर आने लगेगा।

-------------------------

अखरोट का आयात (टन में)

वर्ष कुल आयात अमेरिका से

2014-15 1341.85 1099

2015-16 5543.82 5227

2016-17 13033.23 12091.82

2017-18 18360 12319

नोट : वित्तीय वर्ष 2017-18 के आंकड़े 11 माह के हैं।

--------------

70 हजार टन बादाम आता

भारत में पिछले वित्तीय वर्ष में अमेरिका से 70,000 टन बादाम आयात हुआ। अमेरिका से बादाम कंटेनर में आते हैं। एक कंटेनर में करीब 20 टन बादाम आते हैं।

---------------

नयागंज बड़ा बाजार

कानपुर में नयागंज इन दोनों मेवों का बड़ा बाजार है। इस बाजार में कई दशकों से इनकी थोक बिक्री होती है। यहां दर्जनों दुकानों हैं जहां से आसपास के जिलों में फुटकर दुकानदार माल खरीद कर ले जाते हैं।

------------

अभी इन मेवों के रेट (प्रतिकिलो)

मेवा कीमत

बादाम 550-700

अखरोट 250-400

अखरोट गिरी 450-1,000

-----------------

कश्मीर से सितंबर में आएगी नई फसल

अखरोट कश्मीर में भी पैदा होता है। इस समय इसकी फसल खत्म हो चुकी है। अब वहां अगली फसल सितंबर में आएगी।

-------------

दीपावली पर महंगे होंगे ड्राई फ्रूट्स के गिफ्ट

दीपावली के मौके पर गिफ्ट देने के लिए ड्राई फ्रूट्स के पैक बनाए जाते हैं। उस समय शहर में इनकी जबरदस्त खरीद होती है। अखरोट और बादाम दोनों ही गिफ्ट पैक में होते हैं। इसलिए इस बार ये गिफ्ट पैक महंगे होंगे।

-------------

50 दिन में आता है माल

अमेरिका से बादाम और अखरोट मंगाने में बुकिंग करने से माल आने तक में 50 दिन का समय लगता है।

--------------

ड्यूटी बढ़ने से आयात कम होगा, लेकिन खपत तो रहेगी ही इसलिए कीमत बढ़ेगी। इसके अलावा जिस समय आयात शुल्क लगाकर माल आएगा तो कीमत पर अपने आप असर पड़ेगा। अखरोट में 125 रुपये और बादाम में 80 रुपये प्रतिकिलो तक की वृद्धि होने की संभावना है।

- गिरीश भाटिया, मेवों के थोक कारोबारी

chat bot
आपका साथी