अहिरवां से एयर ओडिशा को उड़ान की इजाजत नहीं

एयरलाइंस की दो जुलाई से ही सिस्टम पर उड़ान, तीन जुलाई को स्पाइस जेट फ्लाइट का उद्घाटन

By JagranEdited By: Publish:Mon, 25 Jun 2018 04:45 PM (IST) Updated:Mon, 25 Jun 2018 04:45 PM (IST)
अहिरवां से एयर ओडिशा को उड़ान की इजाजत नहीं
अहिरवां से एयर ओडिशा को उड़ान की इजाजत नहीं

जागरण संवाददाता, कानपुर : दिल्ली के लिए अहिरवां एयरपोर्ट से एयर ओडिशा को दो जुलाई से उड़ान भरने की इजाजत नहीं मिली है। हालांकि एयरलाइंस ने दो जुलाई से सिस्टम पर बुकिंग खोल रखी है। एयर ओडिशा ने अपनी उड़ान का शेड्यूल स्पाइस जेट के शेड्यूल के होने के बाद किया लेकिन उड़ान की तिथि दो जुलाई रखी। वहीं स्पाइस जेट की उड़ान का उद्घाटन तीन जुलाई को केंद्रीय नागरिक उड्डयन मंत्री जयंत सिन्हा एवं सूबे के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा किया जाना प्रस्तावित है।

अहिरवां एयरपोर्ट पर एक भव्य समारोह में स्पाइस जेट की फ्लाइट को हरी झंडी दिखाई जाएगी। ऐसे में एयर ओडिशा की दो जुलाई से ही टिकट बुकिंग शुरू करने के मामले को जिला प्रशासन ने संज्ञान में लिया। जिलाधिकारी सुरेंद्र सिंह ने सचिव नागरिक उड्डयन मंत्रालय को इस बाबत जानकारी दी। इसके बाद नागरिक उड्डयन विभाग ने एयर ओडिशा के अधिकारियों को जुलाई के दूसरे या तीसरे सप्ताह में उड़ान शेड्यूल करने के लिए कहा। इसके बाद भी सिस्टम पर फ्लाइट दो जुलाई से ही दिख रही। वहीं विमानन कंपनी ने 20 के बजाय 48 सीटर फ्लाइट लगा दी है।

----------

इंसेट..

वाराणसी तक उड़ान नहीं

नागरिक उड्डयन मंत्रालय ने एयर ओडिशा को दिल्ली-कानपुर-वाराणसी तक उड़ान रूट दिया था। लेकिन एयरलाइंस ने दिल्ली-कानपुर के मध्य ही उड़ान की घोषणा की है।

'एयर ओडिशा की उड़ान के लिए नागरिक उड्डयन विभाग ने कोई तिथि नहीं दी है। कंपनी को मना कर दिया है कि जब तक उड़ान का शेड्यूल नहीं आ जाता, यहां से इजाजत नहीं मिलेगी।'

-जमील खालिद, निदेशक, अहरिवां एयरपोर्ट

chat bot
आपका साथी