महिला उत्पीड़न के खिलाफ छात्राओं ने कसी कमर, निर्भया को याद किया

जागरण संवाददाता, कानपुर : निर्भया कांड की पांचवीं बरसी पर शहर के स्कूल व कालेजों में महि

By JagranEdited By: Publish:Sun, 17 Dec 2017 01:27 AM (IST) Updated:Sun, 17 Dec 2017 01:27 AM (IST)
महिला उत्पीड़न के खिलाफ छात्राओं ने कसी कमर, निर्भया को याद किया
महिला उत्पीड़न के खिलाफ छात्राओं ने कसी कमर, निर्भया को याद किया

जागरण संवाददाता, कानपुर : निर्भया कांड की पांचवीं बरसी पर शहर के स्कूल व कालेजों में महिला उत्पीड़न के खिलाफ छात्राओं ने आवाज बुलंद की। एस्का‌र्ट्स व‌र्ल्ड स्कूल व महिला महाविद्यालय में मानव श्रृंखला बनाकर 365 दिनों में न्याय दिए जाने की मांग करने के साथ रैली के माध्यम से महिला अपराधों के प्रति लोगों को जागरूक किया गया।

छात्रों ने फाइनल जस्टिस एट 365 डेज के तहत रैली निकाली। अलग-अलग स्थानों पर हुए कार्यक्रम के दौरान महाविद्यालय प्राचार्या डॉ. बीआर अग्रवाल, एनएसएस प्रभारी डा. सबा यूनुस व स्कूल निदेशक वीना मिश्रा आदि मौजूद रहे। वहीं दूसरी ओर, ज्वाला देवी विद्या मंदिर स्नातकोत्तर महाविद्यालय की प्राचार्य डा. शालिनी मिश्रा के नेतृत्व में एक रैली निकाली गई। महाविद्यालय की महिला प्रकोष्ठ की ओर से आयोजित रैली में वर्तिका राज व डा. पूनम मिश्रा समेत अन्य शिक्षिकाएं व छात्राएं मौजूद रहीं। अर्मापुर के यौन उत्पीड़न निषेध प्रकोष्ठ के तत्वावधान में भी छात्राओं ने महिला उत्पीड़न के खिलाफ रैली निकाली। रैली को महापौर प्रमिला पांडेय ने झंडी दिखाकर रवाना किया। इस मौके पर प्राचार्य डा. गायत्री सिंह समेत अन्य शिक्षक व छात्र छात्राएं मौजूद रहीं। इसी प्रकार सरस्वती ज्ञान मंदिर इंटर कालेज आजाद नगर से रैली निकाली गयी।

chat bot
आपका साथी