आइआइटी में 651 पीजी, 239 पीएचडी छात्रों को मिलेगी उपाधि

- 22 अक्टूबर को ऑनलाइन होगा दीक्षा समारोह आइबीएम के सीईओ रहेंगे मुख्य अतिथि - मेधावियो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 13 Oct 2020 08:19 PM (IST) Updated:Tue, 13 Oct 2020 08:19 PM (IST)
आइआइटी में 651 पीजी, 239  पीएचडी छात्रों को मिलेगी उपाधि
आइआइटी में 651 पीजी, 239 पीएचडी छात्रों को मिलेगी उपाधि

जागरण संवाददाता, कानपुर : भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आइआइटी) के दीक्षा समारोह में 651 परास्नातक (पीजी) और 239 पीएचडी शोधार्थियों को उपाधि मिलेगी। स्नातक (यूजी) के छात्रों की सूची भी लगभग तैयार हो चुकी है। यह आयोजन 22 अक्टूबर को ऑनलाइन होगा, जिसमें मेधावियों को वर्चुअल तरीके से मेडल और उपाधि दी जाएगी। संस्थान की ओर से कार्यक्रम की तैयारी चल रही है। छात्र एप के जरिए समारोह में शामिल हो सकेंगे, जबकि इसका प्रसारण यू-ट्यूब पर होगा। इंस्टीट्यूट आफ बिजनेस मैनेजमेंट (आइबीएम) के सीईओ डॉ.अरविद कृष्णा बतौर मुख्य अतिथि रहेंगे।

संस्थान में यह 53वां दीक्षा समारोह आयोजित किया जाएगा। कोरोना संक्रमण काल की वजह से इस बार ऑनलाइन आयोजन किया जा रहा है। छात्र-छात्राएं अपने घर से ही समारोह में शामिल होंगे। पीजी में मास्टर इन डिजाइन, एमटेक, एमबीए के छात्र शामिल हैं। पीएचडी में डिजाइन से पोस्ट ग्रेजुएट करने वाले छात्रों को भी उपाधि दी जाएगी। निदेशक प्रो. अभय करंदीकर ने बताया कि छात्रों को सूचना दी जा रही है। मेडल की डिजिटल डिजाइन भी तैयार हो गई है। तीन से चार दिन पहले रिहर्सल भी किया जाएगा।

यूपीएसईई 2020 के नतीजे कल होंगे घोषित

उत्तर प्रदेश संयुक्त प्रदेश परीक्षा (यूपीएसईई) 2020 के नतीजे गुरुवार को घोषित किए जाएंगे। इसमें चयनित छात्रों को डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय संबद्ध प्रदेश भर के तकनीकी संस्थानों में दाखिले का मौका मिलेगा। यह प्रवेश परीक्षा 20 सितंबर को हुई थी जिसमें 1.20 लाख से अधिक अभ्यर्थी शामिल हुए थे। विश्वविद्यालय के मीडिया प्रभारी आशीष मिश्रा ने बताया कि मंगलवार को विश्वविद्यालय प्रशासन की बैठक हुई। गुरुवार को रिजल्ट आ जाएगा।

chat bot
आपका साथी