अनवरगंज स्टेशन को मिल सकता चार ट्रेनों का तोहफा

जागरण संवाददाता, कानपुर : अनवरगंज स्टेशन को चार और ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। मुंबई और जयपुर के ल

By JagranEdited By: Publish:Sun, 18 Jun 2017 09:24 PM (IST) Updated:Sun, 18 Jun 2017 09:24 PM (IST)
अनवरगंज स्टेशन को मिल सकता चार ट्रेनों का तोहफा
अनवरगंज स्टेशन को मिल सकता चार ट्रेनों का तोहफा

जागरण संवाददाता, कानपुर : अनवरगंज स्टेशन को चार और ट्रेनों का तोहफा मिल सकता है। मुंबई और जयपुर के लिए यहां से ट्रेनें चलाई जा सकती हैं। इनके अक्टूबर से चलने की संभावना है। स्टेशन पर वाशिंग पिट का निर्माण किया जाएगा। इसके साथ ही चार और लाइनों का विस्तार किया जाएगा। मुख्य परिचालन योजना अधिकारी ने रविवार को स्टेशन का निरीक्षण किया और स्थान आदि के बारे में चर्चा की। उन्होंने चंदारी और न्यू कोचिंग कांप्लेक्स का भी निरीक्षण किया।

सेंट्रल स्टेशन का लोड कम करने के लिए अनवरगंज स्टेशन से कई ट्रेनों को चलाए जाने की योजना है। अभी चौरीचौरा समेत मेमू आदि को चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में मुख्य परिचालन योजना अधिकारी जेजे राठौर रविवार सुबह स्टेशन का निरीक्षण किया। स्टेशन मास्टर सुधाकर दत्त मिश्र के साथ वाशिंग पिट निर्माण के लिए स्थान का निरीक्षण किया। ट्रेनों के बढ़ाए जाने को लेकर चार लाइनों के विस्तार को लेकर चर्चा की। हालांकि स्टेशन से कौन-कौन सी चार ट्रेनें चलाई जा सकती हैं, इस पर अभी निर्णय नहीं हुआ है। स्टेशन मास्टर ने बताया स्टेशन पर यात्री सुविधाएं बढ़ाई जा रही हैं। 40 नए पंखे लगा दिए गए हैं और सभी ट्यूब लाइटों को बदला गया है।

chat bot
आपका साथी