मीट की बिक्री को जारी हुए लाइसेंस

जागरण संवाददाता, कानपुर : मीट की बिक्री की समस्या का समाधान हो गया है। फिलहाल पुलिस ने 15 कारोबारियो

By JagranEdited By: Publish:Tue, 30 May 2017 01:01 AM (IST) Updated:Tue, 30 May 2017 01:01 AM (IST)
मीट की बिक्री को जारी हुए लाइसेंस
मीट की बिक्री को जारी हुए लाइसेंस

जागरण संवाददाता, कानपुर : मीट की बिक्री की समस्या का समाधान हो गया है। फिलहाल पुलिस ने 15 कारोबारियों को लाइसेंस देने के लिए एनओसी दी है। इनमें चार को सोमवार को एडीएम सिटी ने लाइसेंस जारी किया। अब उन्नाव से भैंस का मीट आएगा और ये कारोबारी उसकी बिक्री कर सकेंगे।

शहर में वैध स्लाटर हाउस न होने की वजह से उन्नाव से मीट आना है। उन्नाव के स्लाटर हाउसों से 140 रुपये प्रति किलो की दर से मीट मिलेगा और वहां से लाकर कारोबारियों को एक ही जगह से वितरण किया जाएगा। अब तक शहर में भैंस के मीट के तीन सौ से अधिक कारोबारी थे, लेकिन अब शहर में पशुओं की अवैध कटान बंद होने के कारण वे कारोबार नहीं कर पा रहे हैं। सवा दो सौ कारोबारियों ने लाइसेंस के लिए आवेदन किया है। पुलिस, स्वास्थ्य विभाग की ओर से एनओसी जारी होने के बाद ही खाद्य सुरक्षा एवं औषधि प्रशासन विभाग उन्हें कारोबार के लिए लाइसेंस देगा। अब तक 15 को एनओसी मिली है ऐसे में एडीएम सिटी केपी सिंह और अभिहित अधिकारी एसएसएच आबिदी ने लाइसेंस जारी किया। सोमवार को बेकनगंज के मोहम्मद हमीद, चमनगंज के कफील, कर्नलगंज के गुलवेश, रामनारायन बाजार के मोहम्मद अहमद को लाइसेंस मिला।

chat bot
आपका साथी