एलएलआर अस्पताल को मिला दो करोड़ का बजट

जागरण संवाददाता, कानपुर : लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) को दवाओं के लिए दो करोड़ रुपये का बजट मिल गया

By JagranEdited By: Publish:Thu, 27 Apr 2017 08:02 PM (IST) Updated:Thu, 27 Apr 2017 08:02 PM (IST)
एलएलआर अस्पताल को मिला दो करोड़ का बजट
एलएलआर अस्पताल को मिला दो करोड़ का बजट

जागरण संवाददाता, कानपुर : लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) को दवाओं के लिए दो करोड़ रुपये का बजट मिल गया है। यह नए वित्तीय वर्ष के लिए जारी हुआ है। अस्पताल प्रबंधन ने दवाओं के स्टॉक के लिए आर्डर जारी कर दिया है।

जनवरी 2017 में एलएलआर अस्पताल में दवाओं का बजट समाप्त हो गया था। दवा कंपनियों की करीब डेढ़ करोड़ की देनदारी हो गई। कई जरूरी दवाएं समाप्त हो गई थीं। स्वास्थ्य अधिकारियों को कई बार पत्र लिखने के बाद मार्च के आखिर सप्ताह में दो करोड़ रुपये मिले, जिससे देनदारी और कुछ दवाओं का आर्डर हुआ। अब नए साल के लिए दो करोड़ का बजट जारी हो गया है। प्रमुख अधीक्षक डा. आरसी गुप्ता ने बताया कि बजट मिलने से दवाएं, इंजेक्शन और ग्लूकोज का आर्डर दे दिया गया है। मरीज और तीमारदारों को काफी राहत मिलेगी।

chat bot
आपका साथी