झुग्गी-झोपड़ी वालों को भी मिलेंगे कनेक्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर : उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने झुग्गी व झोपड़ी में रहने वाले

By JagranEdited By: Publish:Mon, 17 Apr 2017 10:06 PM (IST) Updated:Mon, 17 Apr 2017 10:06 PM (IST)
झुग्गी-झोपड़ी वालों को भी मिलेंगे कनेक्शन
झुग्गी-झोपड़ी वालों को भी मिलेंगे कनेक्शन

जागरण संवाददाता, कानपुर : उत्तर प्रदेश इलेक्ट्रीसिटी रेगुलेटरी कमिशन ने झुग्गी व झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के लिए विद्युत कनेक्शन देने के नियम में ढील कर दी है। ऐसे परिवारों को अनिवार्य रूप से कनेक्शन देकर बिजली आपूर्ति सुनिश्चित कराने के आदेश दिए गए हैं।

बता दें कि झुग्गी झोपड़ी में रहने वाले परिवारों के लिए स्थायी पते का प्रमाण पत्र मांगा जाता है। इसकी अनुपलब्धता के चलते ऐसे परिवारों को बिजली कनेक्शन नहीं मिल पाता। दो दिन पहले यूपीईआरसी ने केस्को को पत्र जारी किया है, इसमें ऐसे परिवारों के 'झुग्गी' के नाम से योजना चालू कराने के निर्देश दिए हैं। कहा है कि ऐसे परिवारों का सर्वे कराया जाए और इनके घरों को बिजली से रोशन किया जाए। अब केस्को ऐसे परिवारों का सर्वे करने में जुट गया है, इन परिवारों को प्रीपेड मीटर समेत कई और शर्तो के साथ कनेक्शन दिए जाएंगे। अधिशासी अभियंता विवेक कुमार अग्रवाल ने यह जानकारी दी है।

chat bot
आपका साथी