आरटीओ मार्ग पर मिली जाम से राहत

कानपुर, जागरण संवाददाता : आरटीओ मार्ग को तीन माह में मॉडल रोड बनाने का काम तेजी से पूरा करने के लिए

By Edited By: Publish:Fri, 06 May 2016 01:21 AM (IST) Updated:Fri, 06 May 2016 01:21 AM (IST)
आरटीओ मार्ग पर मिली जाम से राहत

कानपुर, जागरण संवाददाता : आरटीओ मार्ग को तीन माह में मॉडल रोड बनाने का काम तेजी से पूरा करने के लिए गुरुवार से वन-वे कर दिया गया। रोड के दोनों तरफ ट्रैफिक सिपाही लगाए गए, इससे यहां रोज लगने वाले जाम से लोगों को राहत मिली। नरेंद्र मोहन सेतु की तरफ से आने वाले वाहन सवारों को कार्यालय परिसर में ही वाहन खड़े करने की हिदायत दी गई, जिन लोगों ने सड़क किनारे वाहन खड़े किए उनका चालान किया गया और सेतु के नीचे पार्किग में वाहन खड़े करने को कहा गया।

मंडलायुक्त मोहम्मद इफ्तिखारुद्दीन की पहल पर आरटीओ मार्ग को मॉडल रोड बनाने के लिए नगर निगम, पीडब्ल्यूडी, बिजली विभाग व यातायात विभाग ने तेजी से काम पूरा करने की कमर कसी है। इसके लिए बुधवार आरटीओ मार्ग को वन-वे घोषित कर नरेंद्र मोहन सेतु के नीचे पार्किग स्थल का उद्घाटन किया गया था। गुरुवार को इसका असर सड़क पर दिखा। सुबह से ही यातायात सिपाही सड़क पर बेतरतीब खड़े वाहनों को क्रेन से हटाते नजर आये। वन-वे का उल्लंघन करने वाले लोगों को नियम का पालन करने के लिए कहा गया।

--------------------------

कार्यालय करें पार्किग व्यवस्था

आरटीओ मार्ग पर स्थित सरकारी व गैर सरकारी कार्यालय और प्रतिष्ठान अपने कर्मचारियों के लिए वाहन पार्किग की व्यवस्था करेंगे। आरटीओ कार्यालय में आने वाले लोग वाहन इधर-उधर न खड़े कर परिसर में बनी पार्किग में खड़े करेंगे।

------------------------

रेवमोती की ओर से आने पर रोक

आरटीओ मार्ग पर वन-वे के कारण रेवमोती की तरफ से आने वाले वाहनों को देवकी चौराहा होते हुए घूमकर आना पड़ा। उधर, नरेंद्र मोहन सेतु से आने वाले वाहन वापस उधर नहीं जा पाए। इसी तरह जिन लोगों ने पहले की तरह इस मार्ग के किनारे अपने वाहन खड़े किए उनके चालान किए गए। पुलिस ने नरेंद्र मोहन सेतु के नीचे बनी पार्किग में ही वाहन खड़े करने की हिदायत दी। गुरुवार को रेवमोती के सामने बेरीकेडिंग पर एक सिपाही व चार होमगार्ड वन-वे व्यस्था के लिए तैनात रहे।

-------------------------

रीजेंसी में पार्किग सीमा में रहें वाहन

आरटीओ मार्ग पर रीजेंसी अस्पताल आने वाले वाहनों और यहां पार्किग की सीमा से बाहर वाहन खड़े किए जाने से समस्या है। एसपी यातायात ने अस्पताल प्रशासन को पार्किग सीमा का सख्ती से पालन कराने के आदेश दिए हैं। अस्पताल के सुरक्षा गार्डो से कहा है कि मरीज लेकर आने वाले वाहनों को मरीज के उतरते ही पुल के नीचे बनी पार्किग में भेजें। --------------------

आरटीओ मार्ग पर वन-वे व्यवस्था लागू कर दी गई है। यहां व्यवस्था का पालन कराने के लिए यातायात पुलिस को ड्यूटी पर लगाया गया है।

- सर्वानंद यादव, एसपी यातायात।

chat bot
आपका साथी