शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ खोला मोर्चा

कानपुर, जागरण संवाददाता: लिखित समझौते के बाद भी मांगें न माने जाने से नाराज माध्यमिक शिक्षकों ने सरक

By Edited By: Publish:Wed, 06 May 2015 06:47 PM (IST) Updated:Wed, 06 May 2015 06:47 PM (IST)
शिक्षकों ने सरकार के  
खिलाफ खोला मोर्चा

कानपुर, जागरण संवाददाता: लिखित समझौते के बाद भी मांगें न माने जाने से नाराज माध्यमिक शिक्षकों ने सरकार के खिलाफ मोर्चा खोल दिया है। उन्होंने मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिख कर मांगें बुलंद करने की प्रक्रिया शुरू की है। 13 मई से आंदोलन होगा।

माध्यमिक शिक्षक संघ (शर्मा गुट) के प्रदेश अध्यक्ष ओम प्रकाश शर्मा के मुताबिक मूल्यांकन बहिष्कार वापस लेते हुए सरकार से तदर्थ शिक्षकों के विनियमितीकरण सहित 20 सूत्रीय मांगपत्र पर एक माह में शासनादेश जारी करने का समझौता हुआ था पर कुछ भी नहीं हुआ। इसीलिए आंदोलन की राह पकड़नी पड़ रही है। प्रदेश महामंत्री हेमराज सिंह गौर के मुताबिक 9 मई तक हजारों शिक्षक मुख्यमंत्री को पोस्टकार्ड लिखकर भेजेंगे। 13 मई को प्रदेश के सभी डीआईओएस कार्यालयों पर धरना और इसके बाद आरपार का आंदोलन होगा। एक मई से शुरू चेतना सप्ताह में पूर्व विधायक हरप्रसाद तिवारी, जिलाध्यक्ष आरसी यादव, राजेश त्रिपाठी व अन्य नेताओं के नेतृत्व में टोलियां कालेजों में जाकर शिक्षकों से पोस्टकार्ड लिखवाने की मुहिम चला रहे हैं।

chat bot
आपका साथी