सीवरेज नहर होगी पक्की, अब नहीं डूबेगी फसल

कानपुर, जागरण संवाददाता: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की नहर से जुड़े किसानों के लिए यह खबर राहत भरी है कि

By Edited By: Publish:Sun, 19 Apr 2015 08:33 PM (IST) Updated:Sun, 19 Apr 2015 08:33 PM (IST)
सीवरेज नहर होगी पक्की, 
अब नहीं डूबेगी फसल

कानपुर, जागरण संवाददाता: सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट की नहर से जुड़े किसानों के लिए यह खबर राहत भरी है कि अब अब उनके खेतों में न तो पानी भरेगा और न ही फसल बर्बाद होगी। नगर निगम डेढ़ किमी लंबी सीवरेज नहर को चार करोड़ रुपये से पक्की करने जा रहा है। जुलाई तक इसको पक्का कर दिया जाएगा।

13 वें राज्य वित्त आयोग से नगर निगम वाजिदपुर सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट से होकर वाजिदपुर, प्यौंदी, शेखपुर, मवैया गांव जाने वाली डेढ़ किमी कच्ची नहर को पक्की कर रहा है। इसका टेंडर हो चुका है और ठेकेदारों को वर्कआर्डर भी कर दिया गया है। 2013 में कच्ची नहर के कटने के कारण 70 बीघा खेतों में पानी घुस गया था, जिससे फसल बर्बाद हो गई थी। इस नहर से फसल सींचने के लिए किसान पानी लेते हैं। जुलाई में फसलों की बोआई होनी है, ऐसे में नगर निगम ने नहर का निर्माण शुरू कर दिया है, ताकि जुलाई के पहले हफ्ते तक नहर चालू हो जाए और किसानों को पानी मिलने लगे। नगर निगम के जोन दो के अधिशासी अभियंता एसके सिंह ने संबंधित ठेकेदारों को आदेश दिए हैं कि अब मुख्य नहर का पानी बंद कर दिया गया है। तेजी से काम कराया जाए। नहीं तो जिम्मेदारी संबंधित ठेकेदार की होगी।

chat bot
आपका साथी