आश्रम में निर्माण को लेकर हंगामा

कानपुर, जागरण संवाददाता : नवाबगंज में अद्वैत विज्ञान मठ दंडी आश्रम द्वारा कराए जा रहे निर्माण को लेक

By Edited By: Publish:Wed, 01 Apr 2015 07:06 PM (IST) Updated:Wed, 01 Apr 2015 07:06 PM (IST)
आश्रम में निर्माण को लेकर हंगामा

कानपुर, जागरण संवाददाता : नवाबगंज में अद्वैत विज्ञान मठ दंडी आश्रम द्वारा कराए जा रहे निर्माण को लेकर इलाकाई लोगों ने विरोध करते हुए हंगामा किया। लोगों ने थाने का घेराव किया तो संत भी मौके पर पहुंच गए। सूचना पाकर विधायक सतीश निगम थाने पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया।

गंगाबैराज रोड पर संजयपुरम में शंकराचार्य स्वरूपानंद सरस्वती महाराज का अद्वैत विज्ञान मठ दंडी आश्रम है। जिसके प्रभारी उदितानंद ब्रह्माचारी हैं। उनके अनुसार बुधवार सुबह वह आश्रम की जमीन पर निर्माण करवा रहे थे तभी मोहल्ले के दर्जन भर लोगों ने गालीगलौज व मारपीट की। उनका आरोप है कि इलाके के कुछ लोग आश्रम की जमीन पर कब्जा करना चाहते हैं जिसके चलते आए दिन विवाद करते हैं। वहीं दूसरे पक्ष से मोनू, श्रीकृष्ण ने उदितानंद पर आश्रम के बाहर की जमीन पर अवैध ढंग से निर्माण का आरोप लगाया है। घटना के विरोध पर लोगों ने थाने का घेराव किया जिस पर आश्रम के साधु भी पहुंच गए। सूचना पर विधायक सतीश निगम मौके पर पहुंचे और दोनों पक्षों को समझाकर शांत कराया। उदितानंद ने जयप्रकाश व मुकेश के खिलाफ तहरीर दी है। घटना से गुस्साए संत आश्रम में अनशन पर बैठ गए हैं। नवाबगंज एसओ बृजेंद्र यादव ने बताया कि राजस्व विभाग को जानकारी दी गई है। पैमाइश के बाद ही स्थिति स्पष्ट हो सकेगी तब तक निर्माण पर रोक लगा दी गई है।

chat bot
आपका साथी