भविष्य में जलभराव से निपटने की तैयारी

By Edited By: Publish:Wed, 20 Aug 2014 09:32 PM (IST) Updated:Wed, 20 Aug 2014 09:32 PM (IST)
भविष्य में जलभराव से निपटने की तैयारी

कानपुर, जागरण संवाददाता: फजलगंज, लक्ष्मीपुरवा, यशोदा नगर, मछरिया में जरा सी बारिश होने पर पानी भर जाता है। जलभराव से निपटने के लिए नगर निगम 27 करोड़ रुपये से 85 नालों का निर्माण व सफाई के लिए एक दर्जन वाहन खरीदने की योजना बनायी है।

13 वें वित्त आयोग से शहर के जलभराव वाले स्थानों में नाला बनाने की तैयारी की जा रही है। इसका खाका तैयार हो गया है। टेंडर कराए जाने की तैयारी की जा रही है। साथ ही अब नालों की सफाई ठेके से कराने के बजाये पूरे साल मशीनों के माध्यम से कराने की तैयारी चल रही है।

इसके लिए पहले चरण में खासतौर पर वह इलाके लिए गए है जहां पर जरा सी बारिश में जलभराव हो जाता है। जूही, कर्रही, गुंजन विहार, रायपुरवा, बांसमंडी, भाभानगर, गुजैनी समेत 85 स्थान चिन्हित किए गए है।

इस बाबत मुख्य अभियंता तरुण कुमार शर्मा ने बताया कि 27 करोड़ रुपये से 85 नालों का निर्माण, तीन जेसीबी, तीन फागिंग मशीन समेत एक दर्जन वाहन खरीदे जाएंगे।

chat bot
आपका साथी