धमकी देने के आरोप में एकाउंटेंट तलब

By Edited By: Publish:Thu, 31 Jul 2014 07:54 PM (IST) Updated:Thu, 31 Jul 2014 07:54 PM (IST)
धमकी देने के आरोप में एकाउंटेंट तलब

कानपुर, जागरण संवाददाता : यूपीएसआईडीसी के एकाउंटेंट बाल किशन तिवारी को एक पुराने मामले में राज्य महिला आयोग ने तबल किया है। शासन की ओर से जांच का आदेश दिए जाने के बाद एमडी ने उनका तबादला मुरादाबाद कार्यालय के लिए कर दिया है।

बाल किशन तिवारी यूपीएसआईडीसी इंप्लाइज यूनियन के महामंत्री भी हैं। वर्ष 2010 में उनके विरुद्ध अनीता पाठक नामक एक महिला ने झारखंड के मधुपुरा थाने में अवैध वसूली व धमकी की रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इसके बाद पुलिस ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था। कुछ दिनों के बाद बाल किशन जमानत पर छूट गए थे। अब अनीता पाठक ने उनकी जमानत रद करने का प्रार्थना पत्र अदालत में दिया है। सूत्रों की मानें तो अनीता ने राज्य महिला आयोग और सीएम को पत्र लिखकर आरोप लगाया है कि एकाउंटेंट उन्हें बार-बार धमकी दे रहे हैं। मामले में आयोग ने जहां उन्हें तलब किया है तो शासन ने प्रबंध निदेशक से उनकी गिरफ्तारी, पूर्व में हुए निलंबन के बाद बहाली का विवरण और धमकी के मामले में जांच कर आख्या मांगी है। प्रबंध निदेशक मनोज सिंह ने कहा कि फिलहाल बाल किशन का तबादला कर दिया गया है। वहीं बाल किशन का कहना है कि वह भ्रष्टाचार के विरुद्ध संघर्ष कर रहे हैं इसलिए उन पर झूठा आरोप लगाया गया है। वह हाईकोर्ट की शरण लेंगे और सीबीआई जांच की मांग करेंगे। यूपीएसआईडीसी राज्य कर्मचारी इंप्लाइज संघ के अध्यक्ष चंद्रदीप श्रीवास्तव, महामंत्री अरशद हलीम ने मामले में एमडी से मिलकर तबादले का विरोध किया है। शुक्रवार को होने वाली आमसभा में फैसले के विरोध में कर्मचारी अनशन की घोषणा करेंगे।

chat bot
आपका साथी