प्रधान डाकघर में सीबीएस शुरू

By Edited By: Publish:Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST) Updated:Tue, 15 Apr 2014 07:47 PM (IST)
प्रधान डाकघर में सीबीएस शुरू

कानपुर, जागरण संवाददाता : लम्बे इंतजार के बाद आखिरकार प्रधान डाकघर में मंगलवार को कोर बैंकिंग सेवा (सीबीएस) चालू हो गई। इसका श्रीगणेश पोस्टमास्टर जनरल सुखदेव राज ने किया।

अभी फिलहाल प्रधान डाकघर में व्यवस्था चालू हुई है। दूसरे फेज में नवाबगंज और कैंट डाकघर में कोर बैंकिंग सेवा चालू की जाएगी। इसके बाद कानपुर के सभी छोटे डाकघरों को जोड़ा जाएगा। जानकारी के अनुसार करीब साढ़े चार लाख ग्राहकों के खाते मुम्बई हेड क्वाटर में अपलोड करने की कार्रवाई मंगलवार को पूरी हो गई। पूरा खाता सुबह 11 बजे तक अपलोड कर दिया गया। जीपीओ के सभी सिस्टम कोर बैंकिंग से जुड़ गये। हर कर्मचारी को नया लॉग इन और पासवर्ड मिल गया। इसके अलावा फार्म भी बांटे गये। शुभारम्भ के दौरान डाक विभाग की निदेशक प्रीती अग्रवाल, चीफ पोस्ट मास्टर पीपी सिंह, प्रवर अधीक्षक नरसिंह समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।

chat bot
आपका साथी