गंगा प्रदूषण पर डीएम ने जताई नाराजगी

By Edited By: Publish:Mon, 06 Jan 2014 08:45 PM (IST) Updated:Mon, 06 Jan 2014 08:45 PM (IST)
गंगा प्रदूषण पर डीएम ने जताई नाराजगी

कानपुर, स्टाफ रिपोर्टर : गंगा में गिरते टेनरियों के पानी से जिलाधिकारी नाराज हैं। पंपिंग स्टेशनों में मोटर बंद होने पर भी उन्होंने नाराजगी जाहिर की है। संबंधित विभागों के अधिकारियों को खराब मोटर चालू कराने और क्षतिग्रस्त कंवेंस चैनल की मरम्मत कराने के निर्देश दिए हैं। पिछले कई दिन से मोटर खराब है उसे बनवाने की अधिकारी जहमत नहीं उठा रहे हैं। दैनिक जागरण में खबर छपने के बाद डीएम ने मामले को संज्ञान में लिया।

पंपिंग स्टेशनों की मोटर खराब होने और कंवेंस चैनलों के क्षतिग्रस्त होने के कारण टेनरियों का पानी बाईपास होकर गंगा में जा रहा है। कॉमन सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट में शोधन के लिए प्रतिदिन नौ एमएलडी पानी जाना चाहिए, लेकिन औसतन 2.87 एमएलडी जा रहा है। चूंकि पंपिंग स्टेशन छबीलेपुरवा के तीन पंप में से एक व शीतला बाजार में चार में एक पंप बंद है। लल्तूपुरवा की तरफ आने वाला कन्वेंस चैनल व भल्ला इस्टेट की तरफ आने वाला कन्वेंस चैनल क्षतिग्रस्त होने से भी टेनरियों का पानी ओवर फ्लो होकर नाले में सीवरेज के साथ गंगा में जा रहा है। बुढि़याघाट पंपिंग स्टेशन का भी एक बंद है। इसी तरह कॉमन सीवेज पंपिंग स्टेशन से संयुक्त उत्प्रवाह शुद्धिकरण संयंत्र में लगे चार पंप में एक ही पंप संचालित हो रहा है। इस खुलासे के बाद जिलाधिकारी समीर वर्मा ने जल निगम की प्रदूषण नियंत्रण इकाई और क्षेत्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों से नाराजगी जाहिर की है। उन्होंने बंद मोटरों को चलाने के निर्देश दिए हैं। साथ ही एडीएम सिटी अविनाश सिंह से कहा है कि खुद निरीक्षण कर वहां की स्थिति को देखें।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी