झांसी तक दोहरी रेलवे लाइन की डिजाइन मंजूर

By Edited By: Publish:Wed, 13 Nov 2013 01:15 AM (IST) Updated:Wed, 13 Nov 2013 01:16 AM (IST)
झांसी तक दोहरी रेलवे  लाइन की डिजाइन मंजूर

कानपुर, एक प्रतिनिधि: शहरवासियों के लिए खुशखबरी। झांसी तक दोहरी रेलवे लाइन बिछाने के लिए डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया है। भीमसेन स्टेशन से झांसी तक 208 किलोमीटर लंबे ट्रैक के दोहरीकरण के लिए रेल विकास निगम ने कमान संभाल ली है।

झांसी तक ट्रैक दोहरीकरण के लिए पहले जो डिजाइन बनी थी, उसमें उरई, पुखरायां समेत कई स्टेशनों की बिल्डिंग को जरूरत के मुताबिक तोड़ने की योजना थी। इस कार्य में लगभग 100 करोड़ रुपये खर्च आ रहा था। मंडल रेल उपभोक्ता परामर्शदात्री समिति के सदस्य शेख मोहम्मद ने बताया कि उन्होंने स्टेशनों के पीछे लूप लाइन बिछाने का प्रस्ताव रेलमंत्री व रेलवे बोर्ड को दिया था। इस पर भीमसेन से झांसी तक अधिकारियों ने दोबारा सर्वे किया। इसमें पाया गया कि लूप लाइन स्टेशनों के पीछे बिछाई जा सकती है। इससे बिल्डिंग तोड़ने और उसे दोबारा बनाने में आने वाला 100 करोड़ खर्च बच जाएगा। इसी के बाद नई डिजाइन को अंतिम रूप दे दिया गया।

नये साल से शुरू होगा काम

भीमसेन से सेंट्रल स्टेशन तक ट्रैक दोहरीकरण पहले से है। भीमसेन से झांसी तक ट्रैक दोहरीकरण के लिए टेंडर प्रक्रिया पूरी हो चुकी है। नये साल से कार्य आरंभ होने की संभावना है। सेंट्रल से झांसी तक डबल लाइन होने से मुंबई, चेन्नई, बंगलूरू व हैदराबाद की ट्रेनों की लेटलतीफी दूर हो जाएगी। ट्रेनों की गति भी बढ़ जाएगी।

तीन चरणों में बिछेगा ट्रैक

ø भीमसेन स्टेशन से ऊसरगांव तक

दूरी 69 किमी, खर्च 225.52 करोड़।

ø ऊसर गांव से एरच रोड स्टेशन तक

दूरी 70 किमी, खर्च 195 करोड़ रुपये।

ø एरच रोड से झांसी स्टेशन तक दूरी 66 किमी, खर्च 229 करोड़ रुपये।

मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर

chat bot
आपका साथी