एचटी करंट से युवक की मौत, पिता व भाई गंभीर

संवाद सूत्र, सौरिख (कन्नौज) : भाई व पिता के साथ खेत में खड़ी घास को हटाने गया युवक एचटी लाइ

By JagranEdited By: Publish:Fri, 14 Sep 2018 11:02 PM (IST) Updated:Fri, 14 Sep 2018 11:02 PM (IST)
एचटी करंट से युवक की मौत, पिता व भाई गंभीर
एचटी करंट से युवक की मौत, पिता व भाई गंभीर

संवाद सूत्र, सौरिख (कन्नौज) : भाई व पिता के साथ खेत में खड़ी घास को हटाने गया युवक एचटी लाइन के विद्युत पोल के करंट की चपेट में आ गया। युवक की मौके पर ही मौत हो गई, वहीं भाई व पिता गंभीर रूप से झुलस गए। झुलसे पिता पुत्र को तिर्वा मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया है। गुस्साए ग्रामीणों ने जब जाम लगाने का प्रयास किया तो एसडीएम ने शांत कराया।

सौरिख के ग्राम नगला डडुअन निवासी राजेश (35) शुक्रवार सुबह अपने पिता नरेश चंद्र राजपूत (45) व भाई नितिन (20) के साथ खेत पर घास हटाने गया था। घास काटते हुए राजेश एचटी लाइन के पोल के करीब पहुंच गया। वहीं पोल पर करंट होने से वह चपेट में आ गया। तड़पते राजेश को बचाने के लिए पिता व भाई ने ग्रामीणों को बुलाया लेकिन करंट होने से कोई मदद करने आगे नहीं आ सका। राजेश को बचाने के लिए नरेश व नितिन ने अंगौछे का फंदा बनाकर खींचने का प्रयास किया तो वह दोनों भी करंट से झुलस गए। इसी बीच ग्रामीणों ने फोन कर उपकेंद्र की आपूर्ति बंद कराई। हादसे में राजेश की मौत हो गई, जबकि बाकी दोनों की हालत देखते हुए मेडिकल कालेज भेज दिया गया। जहां बीटीसी प्रथम वर्ष के छात्र नितिन की हालत नाजुक बनी हुई है। इधर घटना से गुस्साए ग्रामीणों ने नादेमऊ रोड जाम करने का प्रयास किया। जिसपर एसडीएम गौरव शुक्ला व थानाध्यक्ष राजकुमार ¨सह ने मुआवजा दिलवाने का आश्वासन देकर शांत कराया।

chat bot
आपका साथी