पांच लाख व कार न मिलने से महिला को घर से निकाला

-19 मई 2021 को हुई थी शादी 17 अक्टूबर को घर से निकाला -सुलह न होने से पति समेत तीन पर

By JagranEdited By: Publish:Sat, 23 Oct 2021 07:12 PM (IST) Updated:Sat, 23 Oct 2021 07:12 PM (IST)
पांच लाख व कार न मिलने से महिला को घर से निकाला
पांच लाख व कार न मिलने से महिला को घर से निकाला

-19 मई 2021 को हुई थी शादी, 17 अक्टूबर को घर से निकाला

-सुलह न होने से पति समेत तीन पर दहेज उत्पीड़न का मुकदमा

संवाद सहयोगी, तिर्वा : शादी के बाद दहेज में पांच लाख नकद व कार ने देने पर ससुराल वालों ने महिला को मारपीटकर घर से निकाल दिया। परिवार में सुलह न होने से महिला ने पति समेत तीन ससुराल वालों पर मुकदमा दर्ज कराया है।

कोतवाली क्षेत्र के अमृतपुरवा गांव निवासी पिकी देवी पत्नी अश्वनी कुमार ने बताया कि 19 मई 2021 को तालग्राम थाना क्षेत्र के मछरिया गांव में शादी हुई थी। पति अश्वनी कुमार वर्तमान में कस्बे के अन्नपूर्णा मंदिर के पास हरिहरपुर गांव में रहते हैं। शादी के बाद घर पर पति के अलावा देवर सोनू व सास प्रकाशवती उर्फ सरला देवी पत्नी बादाम सिंह प्रताड़ित करने लगे। दहेज में कार व पांच लाख की नकदी मांगने लगे। मां पूरी न होने पर ससुराल वालों ने 17 अक्टूबर को मारपीट कर दी और घर से निकाल दिया। पांच दिन लगातार समझौता करने की कोशिश की, लेकिन सुलह नहीं हो सकी। इससे कोतवाली में सूचना दी, तो पुलिस ने टरका दिया। इससे एसपी से गुहार लगाई। एसपी के निर्देश पर पुलिस ने दहेज उत्पीड़न का मुकदमा दर्ज किया है। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक हरिश्याम सिंह ने बताया कि दोषी पाए जाने पर आरोपितों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

chat bot
आपका साथी